मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2019- 22 स्नातक पार्ट-1 तथा सत्र 2018- 21 स्नातक पार्ट-2 में नामांकित छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक डाटा को ऑनलाइन कर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दोबारा यूएमआईएस पोर्टल को खोला गया है, इसमें दोनों सत्रों के पूर्व में शेष बचे छात्र-छात्राएं अपने शैक्षणिक डाटा को ऑनलाइन कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा 19 व 20 फरवरी को ऑनलाइन पोर्टल को खोला गया है. वहीं इन दो दिनों में पूर्व में अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म तथा ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भर सकते हैं.
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा दिसंबर 2019 और जनवरी 2020 में कई बार दोनों सत्रों में नामांकित छात्र-छात्राओं द्वारा अपने शैक्षणिक डाटा को ऑनलाइन कर रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइल पोर्टल को खोला गया था. इसमें स्नातक पार्ट-1 के लिए कुल 36,574 छात्र-छात्राओं में से 34,862 छात्र-छात्राओं द्वारा इस वर्ष की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया, जबकि स्नातक पार्ट-2 के लिए कुल 15,615 छात्र-छात्राओं में से 10,242 छात्र- छात्राओं द्वारा अपने शैक्षणिक डाटा को ऑनलाइन कर रजिस्ट्रेशन कराया गया, इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा दोनों सत्रों के रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र-छात्राओं के लिए 10 से 18 फरवरी तक वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म तथा परीक्षा शुल्क भरने को लेकर यूएमआईएस पोर्टल को खोला गया. इसकी तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी है. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा शेष बचे छात्र-छात्राओं से 19 से 20 फरवरी तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म व परीक्षा शुल्क लिया जाएगा. वहीं, इसके साथ पूर्व में अपने शैक्षणिक डाटा को ऑनलाइन तथा रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाने वाले छात्र-छात्राएं अपने शैक्षणिक डाटा को ऑनलाइन कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
पार्ट-1 के 32,500 व पार्ट-2 के 10,115 छात्र-छात्राओं ने भरा परीक्षा फॉर्म
एमयू द्वारा पूर्व में अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके दोनों सत्रों के छात्र-छात्राओं से 10 से 18 फरवरी तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म तथा परीक्षा शुल्क लिया जा रहा था. इसकी तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी. इसमें अंतिम तिथि तक स्नातक पार्ट-1 के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके कुल 34,862 छात्र-छात्राओं में 32,500 तथा पार्ट-2 के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके कुल 10,242 छात्र-छात्राओं में 10,115 छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा फॉर्म भरा गया. वहीं सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा में प्रमोटड या फेल कुल 7,543 छात्र-छात्राओं में 4,025 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा. इसके बाद पूर्व में रजिस्ट्रेशन करा चुके जो विद्यार्थी मंगलवार तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये हैं. वे 19 से 20 फरवरी के बीच विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म तथा परीक्षा शुल्क भर सकते हैं. इधर, नोडल पदाधिकारी डॉ अमर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा दोनों सत्रों के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके आधे से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म तथा परीक्षा शुल्क भर दिया गया है, जबकि जो छात्र-छात्राएं अपना ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म तथा परीक्षा शुल्क नहीं भर पाये. वे विलंब शुल्क के साथ 19 से 20 फरवरी के बीच अपना ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं पूर्व में शैक्षणिक डाटा को ऑनलाइन तथा रजिस्ट्रेशन पूर्व की प्रक्रिया में नहीं करा पाने वाले दोनों सत्रों के छात्र-छात्राओं के लिए दोबारा पोर्टल खोला गया है.