19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात वाहन चालकों का लाइसेंस एक वर्ष के लिए किया निलंबित

मुंगेर : चालकों द्वारा नियम विरुद्ध वाहन चलाने के दौरान हुई दुर्घटना में साक्ष्य मिलने के बाद सात चालकों के लाइसेंस को जिला परिवहन विभाग द्वारा एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है. वहीं समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र निवासी कार्तिक प्रसाद सिंह के पुत्र माया शंकर सिंह का लाइसेंस मैनुअल होने […]

मुंगेर : चालकों द्वारा नियम विरुद्ध वाहन चलाने के दौरान हुई दुर्घटना में साक्ष्य मिलने के बाद सात चालकों के लाइसेंस को जिला परिवहन विभाग द्वारा एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है. वहीं समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र निवासी कार्तिक प्रसाद सिंह के पुत्र माया शंकर सिंह का लाइसेंस मैनुअल होने के कारण निलंबित नहीं किया जा सका.

मुंगेर डीटीओ रमाशंकर ने समस्तीपुर के डीटीओ को लाइसेंस निलंबित करने के लिए पत्र लिखा है. विदित हो कि 19 जनवरी को यातायात थानाध्यक्ष अंजू हौदा खान ने डीटीओ को पत्र लिखकर आठ लाइसेंसधारियों के लाइसेंस को निलंबित करने का अनुरोध किया था.
सात चालकों का लाइसेंस एक वर्ष के लिए निलंबित. डीटीओ रमाशंकर ने यातायात थानाध्यक्ष के अनुरोध पर सात चालकों के लाइसेंस को एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है.
जिन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया है उसमें मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी जितेंद्र कुमार, पटना जिले के महेंद्रु निवासी धीरज कुमार, मुंगेर के नया रामनगर थाना क्षेत्र निवासी देवनंदन सिंह, पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान निवासी महेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र पिंटू यादव, लखीसराय जिले के लखीसराय निवासी निखिल कुमार शामिल है. साथ ही मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज निवासी फिरोज आलम व कोतवाली थाना क्षेत्र के तोपखाना बाजार निवासी बलराम कुमार का लाइसेंस निलंबित किया गया है.
कहते हैं डीटीओ. डीटीओ रमाशंकर ने कहा कि सड़क दुर्घटना को लेकर यातायात थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान में चालकों की लापरवाही का सबूत मिला था. इसे लेकर यातायात थानाध्यक्ष द्वारा साक्ष्य के साथ आठ चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए पत्र भेजा गया था. पत्र पर कार्रवाई करते हुए सात चालकों का लाइसेंस एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें