30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो स्कैन होंडा ने निकाली जागरूकता रैली

मुंगेर : कोणार्क रोड मुंगेर स्थित ऑटो स्कैन होंडा से एक मोटर साइकिल रैली निकाली गयी. जिसको डीटीओ रामाशंकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली अंबे चौक, गांधी चौक, एक नंबर ट्रैफिक, परिवहन कार्यालय होते हुए समाहरणालय पहुंचकर समाप्त हुआ. रैली में शामिल लोग शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना है, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल […]

मुंगेर : कोणार्क रोड मुंगेर स्थित ऑटो स्कैन होंडा से एक मोटर साइकिल रैली निकाली गयी. जिसको डीटीओ रामाशंकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली अंबे चौक, गांधी चौक, एक नंबर ट्रैफिक, परिवहन कार्यालय होते हुए समाहरणालय पहुंचकर समाप्त हुआ. रैली में शामिल लोग शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना है, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है

जैसा नारा लिखा हुआ तख्ती मोटर साइकिल में लगा रखा था. जबकि डीटीओ द्वारा कई हेलमेट का भी वितरण किया गया. मौके पर प्रोपराईटर रंजन भारती, एमवीआई चंद्रप्रकाश, सुधांशु, रत्नेशन कुमार सिन्हा, नवीन सिन्हा, सन्नी, अमित, प्रमोद आदि मौजूद थे.
सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्रतियोगिता, सफल बच्चे हुए पुरस्कृत
जमालपुर. 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य एस भुजबल ने की. मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी रामा शंकर थे. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को यातायात नियमों का अनुपालन करना चाहिए तथा वाहन चलाने के समय गति सीमा का पालन करना चाहिए.
साथ ही हर हाल में हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग किया जाना चाहिए. सड़क पर चलने के दौरान जगह-जगह लगाए गए संकेत पट्ट और ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार वाहनों का परिचालन किया जाना चाहिए. प्राचार्य ने भी छात्र-छात्राओं को नसीहत दी कि यातायात नियमों का पालन करना न केवल दूसरों के लिए बल्कि स्वयं के लिए भी आवश्यक है.
विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत: कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्लोगन राइटिंग, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जो मूलतः सड़क सुरक्षा सत्ता पर आधारित थे. स्लोगन प्रतियोगिता में विक्रम कुमार प्रथम व अभिषेक द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि आलोक सिंह को तीसरा स्थान हासिल हुआ. पेंटिंग प्रतियोगिता में अमन कुमार ने अव्वल स्थान पाया. दूसरे स्थान पर स्वीटी कुमारी एवं तीसरे स्थान पर आर्य कश्यप रहा.
क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप ए में आरती प्रियदर्शी, ग्रुप बी में आलोक और ग्रुप सी में आदित्य मिश्रा प्रथम स्थान पर रहे. जिसके बाद सभी सफल प्रतिभागियों को जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर कन्हैया तांती सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें