27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान ! घर बंद कर कहीं जा रहे हैं, तो पहले कर लें घर की सुरक्षा का इंतजाम

मुंगेर : अगर आप पूरे परिवार के साथ घर छोड़ कर किसी शादी समारोह, तीर्थ यात्रा, रिश्तेदार एवं इलाज के लिए बाहर जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि ठंड बढ़ने के साथ ही मुंगेर में चोरों का तांडव तेज हो गया है. जिसकी नजर बंद घरों पर विशेष होती है. इसलिए घर बंद […]

मुंगेर : अगर आप पूरे परिवार के साथ घर छोड़ कर किसी शादी समारोह, तीर्थ यात्रा, रिश्तेदार एवं इलाज के लिए बाहर जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि ठंड बढ़ने के साथ ही मुंगेर में चोरों का तांडव तेज हो गया है. जिसकी नजर बंद घरों पर विशेष होती है. इसलिए घर बंद कर जाने से पहले अपने घर के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लें.

मुंगेर में लगातार घट रही चोरी की घटना ने लोगों की नींद हराम कर दी है. साथ ही पुलिस की भी परेशानी बढ़ गयी है. चोरी के बाद प्राथमिकी तो दर्ज होती है.
लेकिन अधिकांश मामलों में गिरफ्तारी व बरामदगी में पुलिस विफल रहती है. चोरों का कहर सबसे अधिक बंद घरों पर बरप रहा है. क्योंकि अमूमन लोग अपने रिश्तेदार या पड़ोसी को घर की चाबी देकर बाहर चले जाते है. फिर क्या चोरों की नजर हमेशा उन घरों पर पड़ी रहती है और मौका देख कर हाथ साफ कर लेते है.
पिछले एक माह में मुंगेर, जमालपुर में तो चोरों ने आतंक मचा रखा है. लगभग दो दर्जन से अधिक घरों को अपना निशाना बनाया और लाखपति को खाकपति बना दिया. कासिम बाजार थाना से सटे महद्दीपुर में सेवानिवृत रेलकर्मी के बंद घर से 20 लाख से अधिक का समान चोरी कर लिया गया. शास्त्रीनगर में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक के किराये मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
जबकि वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी निवासी अवध किशोर साह के घर से सभी समान चोरी कर लिया. जबकि जमालपुर में तो एक के बाद एक आधे दर्जन घर व रेलवे क्वार्टर में चोरी की घटना हुई. तारापुर में भी चोरों ने एक ट्रैक्टर शो-रूम में घूस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन पुलिस चोरी की घटना पर विराम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.
सुबह में करता है रेकी, रात में बोलता है धावा : हाल के दिनों में जो चोरी की बारदात हुई. उसमें अधिकांश बंद घर थे. जब लोग घर बंद कर बाहर जाते हैं तो चोर सुबह में घर की रेकी करता है.
जब चोर संतुष्ठ हो जाता है कि इस घर में चोरी की बारदात को अंजाम दिया जा सकता है तो रात में संगठित चोर गिरोह घर में प्रवेश करता है. आसानी से बक्सा, गोदरेज तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात वह अन्य समान चोरी कर चलते बनता है. दो-तीन बाद जब गृह स्वामी पहुंचते हैं तो मामला का पता चलता है.
जा रहे बाहर तो थाना पुलिस को जरूर दे सूचना : अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो होशियार हो जाएं. आप घर छोड़ने से पहले नजदीक के थाना, ओपी व टीओपी को जरूर सूचित करें. इतना ही नहीं आप किसी एजेंसी से सुरक्षा गार्ड लेकर उसके हवाले घर की सुरक्षा की जवाबदेही सौंप दें.
तभी आप बाहर जाएं. क्योंकि हाल के दिनों में जितने भी चोरी के वारदात हो रहे हैं. उसमें अधिकांश घर बंद थे. आप अगर बिना सुरक्षा गार्ड के बाहर जाते हैं तो कभी भी आपके घर को चोर निशाना बना सकता है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कहा कि ठंड बढ़ने के कारण चोरी की वारदात को रोकने के लिए थानों को रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया. साथ ही चोरी मामलों के उद‍्भेदन का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे घर को बंद कर नहीं जाये. अगर कहीं घर को बंद कर जाते हैं तो नजदीक के थाना, ओपी को जरूर सूचना दें.
पिछले दिनों हुई चोरी के वारदात
केस स्टडी : 1
27 नवंबर 219 : कासिम बाजार थाना से सटे महद्दीपुर मुहल्ला में चोरों ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी राजाराम मंडल के बंद घर को अपना निशाना बनाया. राजाराम अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए हावड़ा गये हुए थे. जब वह वापस लौटा तो जिंदगी भर की कमाई को चोर ले जा चुके थे. चोरों ने घर के गोदरेज में रखे लगभग दस लाख से अधिक सोने के आभूषण की चोरी कर ली. साथ 75 हजार रुपये नगद व अन्य महंगे समान का चोरी कर लिया था.
केस स्टडी : 2
6 दिसंबर 2019 : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दक्षिण शास्त्रीनगर रोड नंबर -9 में चोरों ने प्राइवेट शिक्षक कार्तिक प्रसाद के बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोरों ने गोदरेज का ताला तोड़ कर जहां लाखों रुपये का जेवरात चोरी कर लिया. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण व अन्य महंगे समानों की चोरी कर ली.
केस स्टडी : 3
7 दिसंबर 2019 : वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी निवासी अवध किशोर साह के बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी का पता गृहस्वामी को तब चला जब वे 8 दिसंबर को बेटी के रिसेप्शन में भाग लेकर लौटे. चोरों ने पांच लाख से अधिक मूल्य का सोना-चांदी का जेवरात सहित अन्य समान का चोरी कर लिया.
केस स्टडी : 4
8 दिसंबर : जमालपुर के जनता मोड़ स्थित लोको गली में चोर लाखों का सामान व नगदी पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित नीरज कुमार ने बताया था कि चोरों द्वारा बक्से में रखे सोने का चैन, चांदी पायल, 3 मोबाइल एवं 8 हजार रुपये नगद की चोरी लिया. जबकि सभी घर में ही सोये हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें