11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोटपा के उल्लंघन पर निजी नर्सिंग होम से वसूला जुर्माना

मुंगेर : कोटपा नियम को लेकर शहर में गुरुवार को धावा दल द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसके तहत शहर के विभिन्न निजी नर्सिंग होम पर कोटपा नियम का उल्लंघन पाये जाने पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूले गये तथा आगे से नियम का पालन करने की चेतावनी भी दी गयी जुर्माना वसूले गये […]

मुंगेर : कोटपा नियम को लेकर शहर में गुरुवार को धावा दल द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसके तहत शहर के विभिन्न निजी नर्सिंग होम पर कोटपा नियम का उल्लंघन पाये जाने पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूले गये तथा आगे से नियम का पालन करने की चेतावनी भी दी गयी जुर्माना वसूले गये निजी नर्सिंग होम में तम्बाकू निषेध का पोस्टर भी लगाया गया. धावा दल में जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी सह एनसीडी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार, डीपीएम मो. नसीम तथा कोतवाली थाना पुलिस के पदाधिकारी मौजूद थे.

कोटपा को लेकर धावा दल द्वारा शहर के सेवायान, पुष्कल मेडिकेयर, समर्पण, आशीर्वाद नर्सिंग होम एवं लाल स्कैनिंग सहित कई अन्य निजी नर्सिंग होम में छापेमारी की गयी. जहां तंबाकू नियंत्रण को लेकर कोटपा नियम का पालन नहीं किया जा रहा था.
जिसे लेकर धावा दल द्वारा संबंधित नर्सिंग होम से 500-500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. संबंधित निजी नर्सिंग होम में तंबाकू निषेध का पोस्टर भी लगाया. जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि कोटपा की धारा 4 के तहत सभी सार्वजनिक स्थल आते हैं, चाहे व निजी अधिकार क्षेत्र वाला ही क्यों न हो.
यदि उस स्थान पर आम जनता प्राय: आती-जाती है तो ऐसे स्थान पर कोटपा की धारा 4 के तहत तंबाकू निषेध का पालन हर हाल में किया जाना है. जिसे लेकर गुरुवार को निजी नर्सिंग होम में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके बाद प्रेक्षागृह, सरकारी कार्यालय, जलपान गृह, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल, शैक्षणिक संस्थान सहित अन्य जगहों पर भी छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें