मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी अपहृत अमरेश कुमार को नयारामनगर थाना पुलिस ने बुधवार को भागलपुर से बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने अपहरण की साजिश का भी पर्दाफाश कर लिया है. पुलिस अमरेश से लगातार पूछताछ कर रही है. अपहृत अमरेश ने ही खुद के अपहरण की साजिश रची थी.
Advertisement
अमरेश ने खुद रची थी अपहरण की साजिश
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी अपहृत अमरेश कुमार को नयारामनगर थाना पुलिस ने बुधवार को भागलपुर से बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने अपहरण की साजिश का भी पर्दाफाश कर लिया है. पुलिस अमरेश से लगातार पूछताछ कर रही है. अपहृत अमरेश ने ही खुद के अपहरण की साजिश रची […]
क्या था मामला: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सेवानिवृत्त आईटीसी कर्मी सत्यनारायण यादव के निजी वाहन चालक पुत्र अमरेश कुमार का सोमवार की रात अपराधियों ने टाटा शोरूम के पास से अपहरण कर लिया था.
जिसे लेकर अपहर्ताओं ने अपहृत युवक के फोन से परिजनों को फोन कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. वहीं नयारामनगर थाना पुलिस द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ 80 चंदनपुरा स्थित टाटा मोटर्स के किनारे लावारिस अवस्था में अमरेश के वाहन को जप्त किया था.
जिसके बाद अपहृत अमरेश के बड़े भाई ललन कुमार के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. मामले को लेकर अमरेश के पिता सत्यनारायण यादव ने बताया था कि सोमवार की रात लगभग 8 बजे अमरेश के नंबर से फोन आया. अमरेश ने रोते हुए कहा कि उसे टाटा मोटरर्स के पास से कुछ लोगों ने उठा लिया है.
जिसके बाद मंगलवार की सुबह 7 बजे अमरेश के ही नंबर से उसके दूसरे बेटे आनंद शंकर के मोबाइल पर फोन आया कि दो लाख रूपया अमरेश के खाते में डाल दो. इस बार दूसरा आदमी बोल रहा था. सुबह लगभग 9 बजे पुन: अमरेश के नंबर से फोन आया कि तीन घंटे में दो लाख रूपया अमरेश के खाते में डाल दो. उसके बाद फोन को बंद कर दिया गया.
भागलपुर स्टेशन के पास एटीएम से निकाले रुपये, पुलिस हुई सक्रिय
नयारामनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि अमरेश ने खुद अपहरण की साचिश रची थी. वह अपने वाहन को टाटा शोरूम के पास लगाकर भागलपुर निकल गया. जहां से उसने अपने परिजनों को खुद ही फोन कर अपने अपहरण की सूचना दी. साथ ही अपने खाते में ही दो लाख रुपये डालने की मांग की थी.
जिसके बाद उसके परिजनों द्वारा मंलवार को 80 हजार रुपये डाला गया था. जिसमें से 20 हजार रुपये उसने भागलपुर स्टेशन के पास से निकाल भी लिया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को भागलपुर स्टेशन के पास से बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर अन्य बिंदुओं पर अमरेश से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement