10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के विरुद्ध महागठबंधन नेताओं का आक्रोश मार्च

मुंगेर : सरकार द्वारा जनसरोकार के मुद्दों की अनदेखी एवं बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के विरुद्ध बुधवार को महागठबंधन की ओर से शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया. पूरबसराय स्थित मुंगेर रेलवे स्टेशन से आक्रोश मार्च निकला जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा और राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर […]

मुंगेर : सरकार द्वारा जनसरोकार के मुद्दों की अनदेखी एवं बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के विरुद्ध बुधवार को महागठबंधन की ओर से शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया. पूरबसराय स्थित मुंगेर रेलवे स्टेशन से आक्रोश मार्च निकला जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा और राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर महागठबंधन के नेताओं ने राज्य की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की मांग की. आक्रोश मार्च का नेतृत्व रालोसपा जिलाध्यक्ष जीतेंद्र कुशवाहा ने किया. जबकि इसमें राजद, सीपीआइ, हम सहित महागठबंधन के घटक दल के नेता शामिल हुए.

आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि राज्य सरकार जनसरोकार के मुद्दे को नजरअंदाज करती रही है. जिसके कारण आमलोग परेशान हैं. सीपीआइ के जिला सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि आज बिहार अपराधियों की शरणस्थली बन चुकी है. मुंगेर में भी लगातार हत्याएं हो रही हैं.
लेकिन शासन प्रशासन के लोग सुशासन की राग अलाप रहे. रालोसपा के प्रदेश संगठन सचिव मनोज कुशवाहा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जीवन श्रीवास्तव ने जहां राज्य में बढ़ते अपराध पर आक्रोश व्यक्त किया. वहीं रविकांत झा, वीआइपी के जिलाध्यक्ष अरविंद निषाद ने कहा कि आज किसानों की स्थिति सबसे दयनीय है.
कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ की समस्या से किसान जूझ रहे हैं. आक्रोश मार्च में राजद के युगल किशोर यादव, विवेकानंद यादव सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बातों को रखा. राज्यपाल को दिये ज्ञापन में महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि आज केंद्र व बिहार की एनडीए सरकार जनसरोकार पर हमले कर रही है. भाजपा लगातार भय और आतंक फैलाने में लगा है.
जबकि व्यवस्था के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दिया जाता है. बिहार की नीतीश सरकार की विकास की तस्वीर पटना में बारिश की बाढ़ से लोगों ने देख लिया है. जबकि मुजफ्फरपुर सेल्टर होम कांड तथा भागलपुर का सृजन घोटाला सरकार के चरित्र को उजागर कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें