मुंगेर : सदर प्रखंड के श्रीमतपुर पंचायत स्थित सबदलपुर गांव में बन रहे वानिकी महाविद्यालय व अभियंत्रण महाविद्यालय आने वाले समय में मुंगेर की तस्वीर को बदल देगा. इन दोनों ही महाविद्यालयों को काफी अत्याधुनिक बनाया जायेगा.
Advertisement
43.8 एकड़ में वानिकी व 10 एकड़ में बनेगा इंजीनियरिंग महाविद्यालय
मुंगेर : सदर प्रखंड के श्रीमतपुर पंचायत स्थित सबदलपुर गांव में बन रहे वानिकी महाविद्यालय व अभियंत्रण महाविद्यालय आने वाले समय में मुंगेर की तस्वीर को बदल देगा. इन दोनों ही महाविद्यालयों को काफी अत्याधुनिक बनाया जायेगा. इसमें प्राकृतिक व कृत्रित तकनीकों को विकसित किये जाने की योजना है. गंगा नदी के निकट, पीर पहाड़ […]
इसमें प्राकृतिक व कृत्रित तकनीकों को विकसित किये जाने की योजना है. गंगा नदी के निकट, पीर पहाड़ की गोद में बनने वाले इन दोनों महाविद्यालयों के डिजाइन को बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है.
वानिकी महाविद्यालय में 300 लोगों की क्षमता वाला होगा ऑडीटोरियम: वानिकी महाविद्यालय एवं शोध संस्थान का निर्माण कुल 43.8 एकड़ में किया जायेगा. इसके एक तरफ गंगा नदी, दूसरी तरफ दूध फैक्ट्री व तीसरी ओर सरकारी आईटीआई पूर्व से अवस्थित है. इतना ही नहीं यह महाविद्यालय हाइवे के बिलकुल करीब होगा.
105 करोड़ 15 लाख 78 हजार 230 रुपये के लागत से बनने वाले इस वानिकी महाविद्यालय में एकेडमिक व एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के अलावे 300 लोगों की क्षमता वाला ऑडीटोरियम, खुला हवादार थियेटर, एमेनीटीज ब्लॉक, 170 छात्रों के क्षमता वाला बालक छात्रावास, 60 छात्राओं वाला बालिका छात्रावास, 30 किसानों के क्षमता वाला किसान छात्रावास, दो जगहों पर छह कमरों वाला अतिथि गृह, एक डींस बंगला, 24 ई-टाईप क्वार्टर, 24 डी-टाईप क्वार्टर, 24 सी-टाईप क्वार्टर, 16 बी-टाईप क्वार्टर, 24 ए-टाईप क्वार्टर बनाये जायेंगे. महाविद्यालय परिसर में कार गराज व दो पहिये वाहनों की भी सुविधा रहेगी.
इंजीनियरिंग कॉलेज में 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला बनेगा ऑडीटोरियम: कृषि विज्ञान केंद्र की ही जमीन पर कुल 10 एकड़ में मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज मुंगेर का निर्माण होगा. इसमें 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला ऑडीटोरियम बनाया जायेगा.
भवन प्रकृति के अनुसार बहुउद्देशीय होगा. महाविद्यालय परिसर में एक यूनिट जी-3 भवन वाला एडमिस्ट्रेटीव ब्लॉक, एक यूनिट जी-1 भवन वाला प्रयोगशाला ब्लॉक, एक यूनिट ग्राउंड फ्लोर वाला ऑडीटोरियम ब्लॉक, एक यूनिट जी-5 भवन वाला 300 छात्रों के लिए छात्रावास, एक यूनिट जीन-3 भवन वाला 200 छात्राओं के लिए छात्रावास, एक यूनिट जी-6 वाला अतिथि गृह, एक यूनिट जी-3 भवन वाला टाईप-ए स्टाफ क्वार्टर तथा एक यूनिट जी-3 वाला टाईप-बी स्टाफ क्वार्टर बनाया जायेगा.
बिहार गीत गाकर कार्यक्रम का किया गया आगाज
वैसे तो सुबह 11:50 बजे ही मुख्यमंत्री के आगमन का समय निर्धारित था, पर दोपहर 12:18 बजे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही मंच पर पहुंचे, वैसे ही तालियों के गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा. मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्राद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी तथा मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय का विज्ञान एवं प्राद्योगिकी की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने बुके देकर तथा भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार सिंह ने पुस्तक देकर सम्मानित किया. उसके बाद बिहार गीत से कार्यक्रम का आगाज किया गया. जैसे ही बिहार गीत आरंभ हुआ, वैसे ही मंचासीन अतिथि के साथ-साथ पंडाल में मौजूद सभी लोग गीत के सम्मान में खड़े हो गये.
बारिश के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे लोग
भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार के स्वागत भाषण आरंभ होते ही झमाझम बारिश शुरू हो गयी. ऐसा लग रहा था कि मुंगेर को वानिकी महाविद्यालय व अभियंत्रण महाविद्यालय की सौगात मिलने से भगवान इंद्र भी प्रसन्न हो गये हैं
और अपने रिमझिम फुहारों से मुंगेर की धरती पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत कर रहे हैं. खुशी के इस मौके पर आम लोगों की इतनी भीड़ जुट गयी कि पंडाल छोटा पड़ गया और लगभग पांच सौ महिला-पुरुष पंडाल के बाहर से ही समारोह के गवाह बन रहे थे.
जब बारिश होने लगी तो भी वहां से एक भी लोग इधर-उधर नहीं भागे तथा अपने जगह पर ही खड़े रह कर समारोह देखते रहे. इस दौरान बारिश में भींगने से बचने के लिए कई लोगों ने अपने सिर को कुर्सियों से ही ढंक लिया. हालांकि स्वागत भाषण खत्म होते ही बारिश भी खत्म हो गयी और स्थिति सामान्य हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement