30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश और हवा भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे बिजली के तार

मुंगेर : मेंटनेंस के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद हल्की बारिश और हवा के झोंके को भी विद्युत तार व पोल बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. जिसका नतीजा मंगलवार की रात से मुंगेर शहर में देखने को मिला. मंगलवार की रात 1:30 बजे से ही कर्णचौड़ा फीडर से विद्युत आपूर्ति ठप […]

मुंगेर : मेंटनेंस के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद हल्की बारिश और हवा के झोंके को भी विद्युत तार व पोल बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. जिसका नतीजा मंगलवार की रात से मुंगेर शहर में देखने को मिला. मंगलवार की रात 1:30 बजे से ही कर्णचौड़ा फीडर से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी.

जिसके कारण साहबों की नगरी किला क्षेत्र सहित पूरा मुंगेर बाजार पूरी तरह ब्लैक आउट रहा. लापरवाही का नतीजा रहा कि बुधवार की दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में विद्युत आपूर्ति बहाल तो हुई लेकिन बार-बार ट्रिप करने से लोग परेशान रहे.
बारिश शुरू होते ही कट गयी बिजली : मंगलवार की रात लगभग 1:30 बजे हल्की हवा के झोंके के साथ बारिश शुरू होते ही बिजली कट गयी. जिसके कारण शहर में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. किला क्षेत्र में जहां अंधेरे का साम्राज्य कायम हो गया.
वहीं शहर के अस्पताल रोड, आजाद चौक, नगर भवन, भगत सिंह चौक, बेकापुर, बड़ी बाजार, एक नंबर ट्रैफिक, गांधी चौक, गुलजार पोखर, नीलम चौक, तोपखाना बाजार सहित पूरे बाजार में ब्लैक आउट रहा. रात भर लोगों ने अंधेरे में समय गुजारा. आम उपभोक्ताओं की माने तो गर्मी शुरू होते ही बिजली विभाग द्वारा लगातार मेंटनेंस के नाम पर बिजली काटी जाती है.
लोग धैर्य बना कर रहते हैं कि चलो एक-दो दिन समस्या होगी. बाकी दिन तार टूटने, उसे दुरुस्त करने, पोल गिरने के कारण बिजली की उत्पन्न होने वाली समस्या से मुक्ति मिलेगी. लेकिन दुर्भाग्य है कि मेंटनेंस के नाम पर मुंगेर विद्युत विभाग करोड़ों रुपये ठेकेदार के माध्यम से पानी की तरह बहा रही है. बावजूद हल्की बारिश व हवा के झोंके को भी तार व पोल बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है.
कहीं 12 घंटे तो कही 10 घंटे तक गुल रही बिजली : मंगलवार की मध्य रात बिजली कट गयी. किसी क्षेत्र में 12 घंटे तो किसी क्षेत्र में 10 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई. किला क्षेत्र में 12 घंटे बाद बुधवार को अपहराह्न 2 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. जबकि आजाद चौक के पास बुधवार को अहपराह्न 1 बजे बिजली आयी. अमूमन क्षेत्रों में अपराह्न 12 बजे के बाद ही बिजली आयी. लेकिन बिजली की आंख-मिचौनी दिन भर लगा रहा.
बिजली गुल होने के कारण कुछ देर तक लोग इंवर्टर व बैट्री पंखा के सहारे समय गुजारा. जब इंवर्टर व बैट्री डिसचार्ज हो गया तो लोगों की नींद टूट गयी. अधिकांश लोगों की नींद पूरी नहीं हो सकी. बच्चों की नींद पूरा नहीं होने के कारण स्कूल जाना नहीं चाह रहे थे. कई बच्चे तो स्कूल में उंघने के कारण डांट भी सुनना पड़ा. इस कारण बच्चे डिप्रेशन के शिकार हो कर उसमें चिड़चिड़ापन आ रहा है. नींद पूरी नहीं होने के कारण अभिभावकों की भी खिजलाहट बढ़ गयी.
कहते हैं अभियंता: शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता अभय रजक ने बताया कि किला क्षेत्र स्थित आयुक्त आवास के पीछे खाई में 33 केवी तार टूट गया था. जिसके कारण बिजली की समस्या उत्पन्न हुई. बुधवार की सुबह उसे दुरुस्त कर बिजली चालू कर दिया गया. इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया. किंतु वे मोबाइल रिसीव नहीं कर रहे.
विभाग को 10 घंटे लगे तार जोड़ने में
बताया जाता है कि कर्णचौड़ा ग्रिड में खराबी आने के बाद सफियाबाद से मंगलवार की रात 1:50 बजे बिजली शटडाउन किया गया. रात भर विभाग मौज में सोया रहा. सुबह होने के बाद विभाग की नींद खुली तो फाल्ट ढूढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ.
बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे विभाग को पता चला कि प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के पीछे खाई में 33 केवी का तार टूट गया है. जिसे लगभग पूर्वाह्न 11 बजे दुरुस्त किया गया. जिसके बाद मेंटनेंस की तिथि निर्धारित रहने के कारण बिजली को काट कर रखा गया. क्योंकि विभाग ने 4 सितंबर को कर्णचौड़ा फीडर से सुबह 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक बिजली आपूर्ति काटने का समय निर्धारित किया था.
सुबह होते ही पानी के लिए मच गया हाहाकार
उमस भरी गर्मी में किसी तरह बिना बिजली के लोगों ने रात काट ली. लेकिन सुबह होते ही पानी के लिए हाहाकार मच गया. सुबह होते ही लोगों की दिनचर्या शुरू हो जाती है. अमूमन लोगों के घरों में समर सेबल से टंकी में पानी की व्यवस्था की गयी है. लेकिन लोगों को यह ध्यान नहीं रह पाता है कि टंकी में पानी है अथवा नहीं.
लोग सुबह होते ही मोटर स्टार्ट कर पानी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मंगलवार की रात जो बिजली कटी वह बुधवार को आधे दिन तक कटा रहा. बुधवार की सुबह एक-दो लोगों के शौच-स्नान करने एवं कुछ घरेलू काम निपटाने के बाद ही टंकी का पानी का पानी खत्म हो गया. शहर व बाजार में हर घर में यहीं संकट उत्पन्न हो गया. जिसके कारण लोगों में पानी के लिए हाहाकार मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें