मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अवैध हथियार के निर्माण का कारोबार बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है. पुलिस ने मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया और एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. मौके पर से एक निर्मित पिस्टल सहित अन्य समान बरामद किया गया. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है.
Advertisement
दो मिनी गन फैक्टरी का खुलासा, एक गिरफ्तार
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अवैध हथियार के निर्माण का कारोबार बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है. पुलिस ने मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया और एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. मौके पर से एक निर्मित पिस्टल सहित अन्य समान बरामद किया […]
एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. पुलिस ने मौके पर से 2 बेस मशीन, 1 निर्मित पिस्टल, 1 अर्ध-निर्मित पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 5 मैगजीन, 1 स्टैंड ड्रील मशीन, हैंड वाईस, आरी, हथौड़ी, हैंड ड्रील सहित हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया.
इस मामले में पुलिस ने मिर्जापुर बरदह निवासी स्व. शमसुल हक के पुत्र आफताब आलम को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आफताब लंबे समय से हथियार बनाने का कारोबार करता रहा है और वह घर पर ही हथियार बनाता है. गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 250/19 दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
तीन दिन पूर्व चार मिनीगन फैक्टरी का किया गया था उद्भेदन : तीन दिन पूर्व रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही मय दरियापुर एवं सुतुरखाना गांव में छापेमारी कर पुलिस ने चार मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया था. पुलिस ने शंकरपुर निवासी विजय यादव, मय सिंकदरपुर निवासी भोला शर्मा, अनंतलाल शर्मा एवं सलेमपुर सुतुरखाना निवासी नरेश शर्मा को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने वहां से 4 बेस मशीन, 2 निर्मित देशी कट्टा, 1 अर्धनिर्मित कट्टा एवं भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया था. चार दिनों में दो छापेमारी में पुलिस ने छह मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जिसके बाद से संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बार पुन: अवैध हथियार निर्माण एवं हथियारों की तस्करी बड़े पैमाने पर शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement