10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में आठ अवैध बंदूक कारखानों का भंडाफोड़, सात लोग गिरफ्तार

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने आठ अवैध छोटे बंदूक कारखानों का भंडाफोड़ किया है और इस संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने आठ अवैध छोटे बंदूक कारखानों का भंडाफोड़ किया है और इस संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सदर) हरी शंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मंगलवार रात को कई स्थानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान अवैध रूप से तैयार किये जा रहे छोटे बंदूक के आठ कारखानों का भंडाफोड़ किया और सात लोगों को गिरफ्तार किया.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने अवैध बंदूक कारखानों से गोला-बारूद के साथ आठ बेस मशीनें, आंशिक रूप से निर्मित पिस्तौल के चार टुकड़े, 9 एमएम कारतूस के आठ टुकड़े, 20 अन्य कारतूस, पांच पिस्तौल बैरल और हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल होनेवाले विभिन्न उपकरणों को जब्त किया. उन्होंने कहा कि छापेमारी कासिम बाजार, जमालपुर, नया रामनगर और सफियासराय पुलिस स्टेशनों द्वारा संयुक्त रूप से की गयी. एसपी ने कहा कि इस संबंध में शस्त्र अधिनियम के तहत नया रामनगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें