17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यक्तिगत रुचि लेकर करें वादों का अविलंब निष्पादन : डीएम

मुंगेर : जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को संग्रहालय के सभाकक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश मीणा ने की. बैठक में उच्च न्यायालय में लंबित सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एसएलपी वादों की विभाग बार समीक्षा करते हुए डीएम ने लंबित वादों से संबंधित पदाधिकारी को व्यक्तिगत रुचि लेकर अविलंब निष्पादन कराने के निर्देश दिया. […]

मुंगेर : जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को संग्रहालय के सभाकक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश मीणा ने की. बैठक में उच्च न्यायालय में लंबित सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एसएलपी वादों की विभाग बार समीक्षा करते हुए डीएम ने लंबित वादों से संबंधित पदाधिकारी को व्यक्तिगत रुचि लेकर अविलंब निष्पादन कराने के निर्देश दिया. डीएम सभी विभाग को लंबित वादों के अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.

साथ ही सीओ को जमीन से संबंधित एनओसी में गति लाकर अविलंब लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि असरगंज व बरियारपुर को छोड़कर सभी प्रखंडों में ई-किसान भवन बनकर तैयार है.
इस पर डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को अविलंब निर्मित भवनों को टेकओवर करने का निर्देश दिया. डीएम ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं सरकारी भवनों में जलापूर्ति एवं शौचालय की समस्या के निदान के लिए पीएचइडी एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने स्वास्थ्य भवनों के मरम्मत के लिए सर्वेक्षण कराने का भी निर्देश दिया.
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सड़कों पर लाइटिंग एवं आवश्यकता अनुसार ब्लैक स्पॉट पर स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन ससमय सुनिश्चित कराया जाय. लापरवाही पर कार्रवाई भी होगी. मौके पर एडीएम विद्यानंद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें