17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूलनोत्सव पर तीसरे दिन भी प्रेम मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

मुंगेर : बड़ी बाजार में बड़े राजा साहब ठाकुरबाड़ी स्थित प्रेम मंदिर में श्रीकृष्ण झूलनोत्सव के तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना के उपरांत श्रद्धालु भजन-कीर्तन में लीन नजर आये. मंदिर का दिव्य परिवेश व अनुपम छटा देखते ही बन रहा था. प्रेम मंदिर के सेवायत शरद सिंह ने […]

मुंगेर : बड़ी बाजार में बड़े राजा साहब ठाकुरबाड़ी स्थित प्रेम मंदिर में श्रीकृष्ण झूलनोत्सव के तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना के उपरांत श्रद्धालु भजन-कीर्तन में लीन नजर आये. मंदिर का दिव्य परिवेश व अनुपम छटा देखते ही बन रहा था.

प्रेम मंदिर के सेवायत शरद सिंह ने तीसरे दिन भी श्रीराधे-कृष्ण के पूजा-अर्चना में भाग लिया. वहीं मंदिर के प्रधान पुरोहित मुन्ना मिश्रा द्वारा पूजा के उपरांत महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया.
पूजा-अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं ने आयोजित भजन-कीर्तन तथा शास्त्रीय व उपशास्त्रीय संगीत का रसास्वादन किया. भजन-कीर्तन का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया. जिसके बाद श्रीकृष्ण बाल छवि एवं लीलाओं का मनमोहक भजन प्रस्तुत किया गया.
देर रात तक भजन पर झूमते रहे श्रद्धालु
देर रात तक भगवान श्रीहरि, भोलेनाथ, माता भवानी, मां शारदा, माता लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं के भजन पर श्रद्धालु झूमते रहे. भजन गायक परशुराम द्वारा कई भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये. वहीं अनिल विश्वकर्मा तथा विजय विश्वकर्मा ने भी तबला वादन से संगत कर रहे थे. गायक उमाशंकर, अजय कुमार ने भी कई भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें