मुंगेर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की रात रहस्यमय तरीके से घायल अवस्था में एक युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मिर्जापुर बरदह के मुसहरी गांव निवासी मो. जुमराती उर्फ फखरुद्दीन के पुत्र मो. अरमान के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
Advertisement
घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे युवक की इलाज के दौरान मौत
मुंगेर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की रात रहस्यमय तरीके से घायल अवस्था में एक युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मिर्जापुर बरदह के मुसहरी गांव निवासी मो. जुमराती उर्फ फखरुद्दीन के पुत्र मो. अरमान के रूप में […]
परिजनों ने बताया कि मो. अरमान ऑटो में खलासी का काम करता था. रविवार की रात उसके ऑटो का मालिक मो. फिरोज उसे घर पर बुलाने आया था. फिरोज ने अरमान को कहा कि एक बरात को लेकर रिजर्व में घोरघट जाना है. जिसके बाद अरमान उसके साथ चला गया.
जिसके बाद नौवागढ़ी-बरियारपुर के बीच अरमान कैसे घायल हो गया, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. किंतु फिरोज ने अरमान को घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया और खुद वहां से रफूचक्कर हो गया.
वहीं इलाज के दौरान कुछ ही देर में अरमान की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस इस संदेहास्पद घटना की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement