27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले 27 अस्थायी थाने, पुलिस अभिरक्षा में गंगटा जंगल से पार होंगे कांवरिया वाहन

श्रावणी मेला में विधि-संधारण के लिए डीएम व एसपी का संयुक्त आदेश जारी 24 घंटे कांवरिया पथ में होगी पेट्रोलिंग, टाइगर मोबाइल को भी किया गया है तैनात कांवरिया पथ को किया गया अतिसंवेदनशील घोषित, सूचनाओं को नजरअंदाज नहीं करने की दी हिदायत मुंगेर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर मुंगेर जिले में 26 […]

  • श्रावणी मेला में विधि-संधारण के लिए डीएम व एसपी का संयुक्त आदेश जारी
  • 24 घंटे कांवरिया पथ में होगी पेट्रोलिंग, टाइगर मोबाइल को भी किया गया है तैनात
  • कांवरिया पथ को किया गया अतिसंवेदनशील घोषित, सूचनाओं को नजरअंदाज नहीं करने की दी हिदायत
मुंगेर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर मुंगेर जिले में 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ एवं कांवरिया मार्गों में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी किया है. आदेश में एक ओर जहां तारापुर अनुमंडल के कांवरियों के पैदल अथवा वाहन से गुजरने वाले मार्ग को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है.
वहीं दूसरी ओर कांवरियों की सुरक्षा के लिए 27 स्थानों पर अस्थायी थाना खोला गया है. जबकि कांवरिया मार्ग में 24 घंटे पैदल एवं वाहनों से गश्ती की व्यवस्था की गयी है. जबकि टाईगर मोबाइल, अश्वारोही दलों की भी तैनाती की गयी है.
जबकि यातायात की सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है. इतना ही नहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है. गंगटा जंगल में कांवरिया वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में पार कराने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही मेला में तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को अपने कर्तव्य पर बने रहने एवं सूचना के त्वरित सत्यापन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
27 स्थानों पर खुली पुलिस चौकी
कांवरिया पथ में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर 27 स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकी खोला गया है. असरगंज, तारापुर, हरपुर एवं संग्रामपुर थाना सुरक्षित है. जबकि असरगंज प्रखंड के कांवरिया पथ में प्राथमिक विद्यालय कमरांय, नया कच्ची पथ में मासूमगंज सादपुर चौराहा, कच्ची कांवरिया पथ में चाफा, मध्य विद्यालय रहमतपुर, शाहकुंड मोड़, असरगंज बाजार में पुलिस चौकी बनाया गया है.
तारापुर प्रखंड में तारापुर चौक बाजार, तेघड़ा, धोबई, गोगाचक में ओपी खोला गया. जबकि संग्रामपुर प्रखंड के छत्रहार मोड़, धर्मराय, सुदामा गोविंद धर्मशाला, लौढ़िया, रामपुर खैरा, रामपुर नहर, खुदिया नहर मोड़, मनिया धर्मशाला, शंकर गणेश धर्मशाला, नवगांय मोड़, गोविंदपुर, मध्य विद्यालय जनकपुर एवं कुमरसार धर्मशाला में पुलिस चौकी खोला गया है.
इस चौकी में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं 1-4 सशस्त्र बल,10 लाठी बल एवं महिला सिपाही को तैनात किया गया. कहीं-कहीं क्षेत्र के हिसाब से 2-8 सशस्त्र बल, 20 लाठी बल एवं 3 महिला चौकीदार के साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र के 3 चौकीदार को तैनात किया गया. जो रेंडम के अनुसार कार्य करेंगे.
वॉच टावर व ड्रॉप गेट से होगी निगरानी : सुरक्षा एवं कांवरिया पथ वाहनों के परिचालन को रोकने के लिए जहां 9 स्थानों पर वॉच टावर बनाया गया है.
वहीं 15 स्थानों पर बैरियर-ड्रॉप गेट बनाया गया है. कमरॉय सूचना केंद्र, शाहकुंड मोड़, रणगांव धर्मशाला, छत्रहार मोड़, गोगाचक धर्मशाला, कच्ची कांवरिया पथ मौजुमा सरकारी धर्मशाला के समीप, मनिया धर्मशाला, कुमरसार धर्मशाला एवं मध्य विद्यालय कुमरसार में वॉच टावर बनाया गया है.
जबकि लखनपुर मोड़, चाफा मोड़, शाहकुंड मोड़, एसएच 22 वंशीपुर मोड़, बिहमा मोड़, उर्दू चौक, गनैली कच्ची कांवरिया संपर्क पथ, नवगांय कच्ची कांवरिया संपर्क पथ, एसएच 22 रामपुर नहर मोड़, मनिया मोड़, चांदपुरा चौक, रामपुर पेट्रोल पंप, दुर्गा मंदिर गंगा चौक एवं सीआरपीएफ कैंप गायघाट के सामने बैरियर-ड्रॉप गेट बनाया गया है.
जहां दूसरे जिले से श्रावणी मेला में आये पुलिस पदाधिकारी एवं 1-4 सशस्त्र बल इन जगहों पर तैनात रहेंगे. जबकि सीआरपीएफ कैंप गायघाट के समीप 2 पुलिस पदाधिकारी, 2 सीआइएअी, सशस्त्र बल, एएसपी अभियान मुंगेर पास गश्ती, लैंड माइंस गश्ती, पैदल गश्ती एवं एंबुश कार्य के लिए उपलब्ध करायी गयी है.
मोबाईल गश्ती की व्यवस्था : कांवरिया मार्ग में मोबाइल गश्ती दल की व्यवस्था सात स्थानों पर किया गया है. जिसमें कमरांय से कच्ची कांवरिया पथ में असरगंज थाना के सामने तक, असरगंज प्रखंड सीमा से छत्रहार मोड़ तक, छत्रहार मोड़ से मनिया मोड़ धर्मशाला तक, मनिया मोड़ धर्मशाला से मुंगेर सीमा तक, कमरांय से लखनपुर मोड़ तक, लखनपुर से तीन माईल तक एवं तीन माइल से कुमारसार तक क्षेत्र निर्धारित किया गया है. जहां दूसरे जिले के पुलिस पदाधिकारी 1-4 सशस्त्र बल के साथ गश्ती करेंगे.
पुलिस की निगरानी में गंगटा जंगल पर होगा कांवरिया वाहन
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण गंगटा जंगल से कांवरिया वाहनों को पार कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है. गंगटा मोड़ से लेकर जमुई जिला सीमा तक कन्वाय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. गंगटा चौक स्थित दुर्गा स्थान ड्रॉप गेट पर गाड़ियों को एकत्रित कर जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना से समन्वय स्थापित कर वाहनों एवं कांवरियों को कड़ी सुरक्षा के बीच जंगल पार कराया जायेगा.
वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी को दायित्व दिया गया है कि वे वन विभाग विश्रामालय गंगटा से जमुई जिला सीमा तक के क्षेत्रों में गश्ती करते हुए मेले में आने वाहनों एंव यात्रियों को किसी प्रकार की लूट, छिनतई या अन्य किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाना है.
इसके लिए गायघाट स्थित सीआरपीएफ कैंप से जवानों का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. इधर एनएच 80 पर भी 13 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है.
मार्गों में भी गश्ती का किया गया है विशेष प्रबंध : खड़गपुर से बरियारपुर मुख्य मार्ग, गंगटा मोड़ से संग्रामपुर पथ पर पतघाघर के आसपास एवं नयारामनगर मस्जिद मोड़ से ऋषिकुंउ मार्ग में में रात्रि गश्ती का विशेष प्रबंध किया गया है. इसके लिए तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल लैंड माइंस वाहन के साथ रात्री गश्ती करेंगे.
इसके अतिरिक्त रात्रि एंबुस, एरिया डोमिनेशन एवं वाहन चेकिंग के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों को तैनात किया गया. इसके लिए एएसपी अभियान को जिम्मेदारी दी गयी है. वे प्रतिनियुक्त बलों का नियमिति रूप से जांच करने हुए अपने नेतृत्व में कार्रवाई सुनिश्चित कराये.
चार सेक्टर में बंटा है कांवरिया मार्ग
संपूर्ण कांवरिया मार्ग को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है. जहां सेक्टर प्रभारी सह गश्ती दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. सेक्टर के प्रभारी दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सेक्टर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल निर्देशानुसार कार्य कर रहे हैं अथवा नहीं. इनके जिम्मे विधि व्यवस्था का प्रभार नहीं होगा. बल्कि वे कांवरियों की सुविधाओं का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण करेंगे.
प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की होगी चेकिंग
श्रावणी मेला के दौरान असरगंज सीमा से संग्रामपुर सीमा समाप्ति तक कच्ची एवं पक्की कांवरिया पथ में विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त किये गये पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की जांच प्रत्येक दिन होगी. इसके लिए सोमवार को जहां डीएसपी प्रशिक्षु वीरेंद्र कुमार सोमवार को चेकिंग करेंगे.
वहीं मंगलवार को डीएसपी मुख्यालय डॉ मो. शिब्ली नोमानी, बुधवार को एससी-एसटी थानाध्यक्ष बलराम प्रसाद, गुरुवार को पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण यादव, शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में ओएसडी के रूप में तैनात पंकज कुमार सिंह, शनिवार को पुलिस निरीक्षक जमालपुर सुनील कुमार सिंह एवं रविवार को पुलिस निरीक्षक हवेली खड़गपुर मो. नईमुद्दीन अंसारी चेकिंग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें