तारापुर : श्रावणी मेला प्रारंभ होने में महज पांच दिन शेष रह गया हैं. लेकिन कांवरिया मार्ग को सुगम बनाने को लेकर संवेदक द्वारा अबतक बालू का बिछाव नहीं कराया गया है. मुंगेर अधीनस्थ कमरांय से कुमरसार तक 26 किलोमीटर में संवेदक द्वारा गिराये बालू की जांच डीसीएलआर मो. इस्तियाक अली अंसारी ने अंचलाधिकारी अजय […]
तारापुर : श्रावणी मेला प्रारंभ होने में महज पांच दिन शेष रह गया हैं. लेकिन कांवरिया मार्ग को सुगम बनाने को लेकर संवेदक द्वारा अबतक बालू का बिछाव नहीं कराया गया है. मुंगेर अधीनस्थ कमरांय से कुमरसार तक 26 किलोमीटर में संवेदक द्वारा गिराये बालू की जांच डीसीएलआर मो. इस्तियाक अली अंसारी ने अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार के साथ गुरुवार को किया.
निरीक्षण के पश्चात डीसीएलआर बताया कि कांवरिया मार्ग में संवेदक द्वारा कई जगहों पर दूर-दूर तक बालू नहीं गिराया गया है. गिरे बालू की जांच की गई तो वह मानक के अनुरूप नहीं पाया गया. बालू में मिट्टी की मात्रा अधिक पाई गई.
वर्षा होने के कारन गिराये गये बालू ढ़ेर के इर्द-गिर्द कीचड़ का जमावड़ा पाया गया जो मिट्टी युक्त बालू से बह कर आया था. मार्ग में कुछ जगह बालू का बिछाव किया पाया गया. जिसमें पांच मीटर चौड़ा की जगह साढ़े चार मीटर तो सात सेंटीमीटर मोटी परत के जगह दो से तीन सेंटीमीटर पाया गया. बिछाये गये बालू के दोनों किनारे मिट्टी की दीवार जो 10 सेंटीमीटर होनी है वह नहीं पायी गयी. डीसीएलआर ने कहा कि किये गये बालू की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी.