जमालपुर : एक ही रेलवे क्वार्टर में पांच वर्ष के अंदर अज्ञात चोरों ने तीसी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामला ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्कशॉप रोड स्थित रेलवे क्वार्टर संख्या 25 एबी का है.
Advertisement
एक ही रेलवे क्वार्टर में तीसरी बार चोरी
जमालपुर : एक ही रेलवे क्वार्टर में पांच वर्ष के अंदर अज्ञात चोरों ने तीसी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामला ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्कशॉप रोड स्थित रेलवे क्वार्टर संख्या 25 एबी का है. क्वार्टर निवासी रेल कारखाना के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि 29 जून शनिवार […]
क्वार्टर निवासी रेल कारखाना के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि 29 जून शनिवार को वे अपनी पुत्री की परीक्षा दिलाने अन्य परिजनों के साथ पटना गये थे. जहां से लौटने के बाद उन्हें पता चला कि अज्ञात चोर ने एक बार फिर उनके क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी पिछले 20 अप्रैल 2015 को इसी रेलवे क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने चोरी की थी. जिसे लेकर ईस्ट कॉलोनी थाना में कांड संख्या 8/15 दर्ज कराया गया था. चोरी की उस घटना का उद्भेदन तो पुलिस द्वारा नहीं किया जा सका. इस बीच एक बार फिर उनके क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने लगभग एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली.
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इसी रेलवे क्वार्टर में पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल के एक फार्मासिस्ट के निवास के दौरान भी डकैती डाली गयी थी. लगातार इस प्रकार की घटना से इस क्षेत्र में रहने वाले रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों में दहशत बना हुआ है. रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने यह भी कहा कि सुरक्षा को लेकर न तो पुलिस विभाग चौकस है और न ही रेलवे द्वारा कोई प्रयास किया जाता है.
उन्होंने बताया कि विगत 25 अप्रैल 2015 को ही उन्होंने तत्कालीन मुख्य कारखाना प्रबंधक के क्वार्टर में चोरी की घटना का उल्लेख करते हुए रेलवे क्वार्टर की रिपेयरिंग के लिए गुहार लगायी थी. उस समय कारखाना में आयोजित होने वाली कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर में भी मामला लाया गया था और आश्वासन भी मिला था. परंतु सालों बीत जाने के बाद अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement