जमालपुर : क्षेत्र में कुपोषण की समस्या से निजात दिलाने वाली बाल विकास परियोजना कार्यालय जमालपुर स्वयं भगवान भरोसे संचालित हो रहा है. स्थिति यह है कि पिछले लगभग 7 महीने से यहां प्रभारी सीडीपीओ समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाती है तथा महिला पर्यवेक्षिका की लगातार कमी और कार्यालय में तैनात लेखापाल के पद पर भी प्रभारी लेखापाल की प्रतिनियुक्ति के कारण परियोजना कार्यालय डाटा ऑपरेटर के भरोसे चल रहा है. सोमवार को पूर्वाहन 11:00 बजे कुछ ऐसा ही नजारा सीडीपीओ कार्यालय में देखने को मिला.
Advertisement
237 आंगनबाड़ी केंद्रों का डाटा ऑपरेटर के भरोसे संचालन
जमालपुर : क्षेत्र में कुपोषण की समस्या से निजात दिलाने वाली बाल विकास परियोजना कार्यालय जमालपुर स्वयं भगवान भरोसे संचालित हो रहा है. स्थिति यह है कि पिछले लगभग 7 महीने से यहां प्रभारी सीडीपीओ समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाती है तथा महिला पर्यवेक्षिका की लगातार कमी और कार्यालय में तैनात लेखापाल के पद […]
एक महिला पर्यवेक्षिका सहित डाटा ऑपरेटर थे उपस्थित
सोमवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे जब कार्यालय पहुंचा, तब न तो वहां सीडीपीओ और न ही लेखापाल प्रेम कुमार केसरी कार्यालय में उपस्थित थे. डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार और एक महिला पर्यवेक्षिका प्रिया आनंद वहां उपस्थित थी. बताया गया कि नवंबर 2018 से यहां सीडीपीओ के पद पर मुंगेर ग्रामीण परियोजना की सीडीपीओ सुष्मिता कुमारी प्रभार में है.
इतना ही नहीं लेखापाल के पद पर यहां प्रतिनियुक्त प्रेम कुमार केसरी भी वास्तव में मुंगेर सदर और मुंगेर रूरल के लेखापाल का कामकाज देखते हैं. जिनके आने का निश्चित समय नहीं है और ऐसी स्थिति में यहां की व्यवस्था पूरी तरह कुछ खास लोगों द्वारा संचालित किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement