तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर-सरोन गांव के बीच सोनरबा में कच्ची कांवरिया पथ से सटे एनके सिंह के बासा पर शनिवार की सुबह एक शक्तिशाली आइइडी बम बरामद किया गया. बम की सूचना पर पहुंचे तारापुर पुलिस उस स्थान को सील कर दिया.
बाद में मुंगेर से एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में बीएमपी, नौ नाइन से चार सदस्यीय बम निरोधक दस्ता तारापुर पहुंचा और खुले स्थान पर बम को डिफ्यूज किया. शनिवार की सुबह किसान खेतों की ओर निकले. किसान कच्ची कांवरिया पथ होते हुए जा रहे थे. तभी कुछ किसानों की नजर प्लास्टिक में पड़े आइइडी बम पर पड़ी.