मुंगेर : सदर अस्पताल मुंगेर में टीबी के मरीजों के लिए ड्रग रेसिसटेंट टीबी सेंटर नहीं रहने के कारण आये दिन मरीजों को अपने घरों में ही रह कर इलाज करवाना पड़ता है, जिसके कारण घर के कई अन्य सदस्यों में भी टीबी का संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है. सदर अस्पताल में अब शीघ्र ही ड्रग रेसिसटेंट टीबी सेंटर को चालू किये जाने की तैयारी है.
Advertisement
जल्द चालू होगा आठ बेडों वाला जिला ड्रग-रसिस्टेंट टीबी सेंटर
मुंगेर : सदर अस्पताल मुंगेर में टीबी के मरीजों के लिए ड्रग रेसिसटेंट टीबी सेंटर नहीं रहने के कारण आये दिन मरीजों को अपने घरों में ही रह कर इलाज करवाना पड़ता है, जिसके कारण घर के कई अन्य सदस्यों में भी टीबी का संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है. सदर अस्पताल में अब […]
जल्द चालू होगा ड्रग रेसिसटेंट टीबी सेंटर: अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर स्थित कैदी वार्ड के समीप ही जिला ड्रग रेसिसटेंट टीबी सेंटर की स्थापना की जा रही है. भवन की मरम्मत कर अब उसमें इंफ्रास्टक्चर की व्यवस्थाएं की जा रही है. जल्द ही इसे सुसज्जित कर उसका विधिवत उद्घाटन करवा कर इसे टीबी के गंभीर मरीजों के लिए चालू कर दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में लंबे समय से ड्रग रेसिसटेंट टीबी सेंटर की कमी खल रही है. उन्होंने बताया कि सामान्य टीबी के मरीजों का इलाज कर उसे घर भेज दिया जाता है. किंतु एमडीआर टीबी पीड़ित मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जाना है. जिसे ध्यान में रखते हुए ड्रग रेसिसटेंट टीबी सेंटर को तैयार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement