23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुए के अड्डे पर छापेमारी, चार गिरफ्तार

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप बिंदवारा बगीचा में संचालित जुए के एक अड्डे पर पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी की. पुलिस ने मौके पर से चार जुआरी को गिरफ्तार किया. जबकि तीन-चार जुआरी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला. मौके पर से पुलिस ने इमरजेंसी लाइट, तीन […]

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप बिंदवारा बगीचा में संचालित जुए के एक अड्डे पर पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी की. पुलिस ने मौके पर से चार जुआरी को गिरफ्तार किया. जबकि तीन-चार जुआरी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला. मौके पर से पुलिस ने इमरजेंसी लाइट, तीन ताश की गड्डी, 10 हजार 610 रुपये एवं चार मोबाइल जब्त किया है.

चारों जुआरियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पिछले कई दिनों से हवाई अड्डा के समीप बिंदवारा बगीचा में जुआ का खेल बड़े पैमाने पर हो रहा है. जुआ रात में खेला जाता है. पुलिस ने मंगलवार की रात लगभग 9 बजे सूचना सत्यापन के लिए बगीचा पहुंचा. जहां जुआ खेला जा रहा था. पुलिस ने घेराबंदी कर जुआरियों पर धाबा बोला.
पुलिस ने जुआ खेलते जमालपुर केशोपुर निवासी गौतम कुमार, राजीव कुमार, राजू कुमार एवं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा निवासी मिथिलेश सिंह को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन-चार जुआरी फरार हो गया. वे लोग आम बगीचा का रखावाला बन कर पुलिस से बच गया. पुलिस ने मौके पर से 10 हजार 610 रुपये नगद, 4 मोबाइल, दो इमरजेंसी लाइट, 3 ताश की गड्डी, चटाई जब्त किया. सूत्रों की माने तो मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावे लखीसराय व सुलतानगंज तक से जुआ खेलने जुआरी आता है. लगभग दो से चार लाख तक का जुआ का खेल संचालित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें