17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालवाहक वाहन के तहखाने से 340 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

मुंगेर : मुंगेर-भागलपुर मुख्यमार्ग एनएच 80 पर तेलिया तलाब मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की देर रात नयारामनगर थाना पुलिस ने शराब से लदे एक मालवाहक वाहन को पकड़ा. वाहन में बने तहखाना से पुलिस ने 340 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. जबकि इस मामले में चालक सहित दो तस्कर को गिरफ्तार […]

मुंगेर : मुंगेर-भागलपुर मुख्यमार्ग एनएच 80 पर तेलिया तलाब मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की देर रात नयारामनगर थाना पुलिस ने शराब से लदे एक मालवाहक वाहन को पकड़ा. वाहन में बने तहखाना से पुलिस ने 340 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. जबकि इस मामले में चालक सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. साथ ही वाहन की निगरानी कर रहे दो तस्कर फरार हो गया. गिरफ्तार दोनों तस्करों को बुधवार को जेल भेज दिया गया. जबकि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बताया जाता है कि मुंगेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बरियारपुर की ओर से बिना नंबर का एक उजला रंग का मालवाहक वाहन शराब की बड़ी खेप लेकर सफियासराय की ओर जा रहा है. इसी सूचना पर मंगलवार की रात लगभग 11 बजे तेलियातलाब के समीप नयारामनगर थाना के एसआई सत्येंद्र कुमार एवं एएसआई उपेंद्र पासवान के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया.
इसी दौरान बिना नंबर के एक मालवाहक वाहन को पुलिस ने रोका. लेकिन वाहन पर शराब नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू किया तो वाहन में तहखाना बना हुआ मिला. जब तहखाना को खोला गया तो उससे रॉयल स्टैग कंपनी का 500 एमएल का 112 बोतल, अफसर च्वाईस का 500 एमएल का 48 बोतल, 180 एमएल का 96 बोतल, मेकडबल रम का 500 एमएल का 47 बोतल एवं 180 एमएल का 37 बोतल बरामद किया गया.
पुलिस ने वाहन चालक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया बिंदवारा निवासी सुधाकर कुमार एवं धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह पहाड़पुर निवासी सुबोध पंडित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्करों ने बताया कि उसके गाड़ी के आगे-आगे मोटर साइकिल से जमालपुर जगदीशपुर निवासी आशीष मंडल एवं जमालपुर फुलका निवासी सोनू कुमार स्कॉट कर रहा था. जो भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि ये लोग झारखंड से शराब लेकर जमालपुर जा रहा था. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें