17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदियों ने जेलर के खिलाफ खोला मोर्चा, सीएम को लिखा पत्र

मुंगेर : मंडल कारा मुंगेर में बंद कैदियों ने जेलर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक ओर जहां पिछले दिनों भूख हड़ताल कर जेल प्रशासन पर कैदियों ने दबाव बनाने का भरसक प्रयास किया. वहीं दूसरी ओर कैदियों ने जेल के सहायक अधीक्षक सह प्रभारी उपाधीक्षक श्रीमन नारायण हिमांशु पर कैदियों को दी जाने […]

मुंगेर : मंडल कारा मुंगेर में बंद कैदियों ने जेलर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक ओर जहां पिछले दिनों भूख हड़ताल कर जेल प्रशासन पर कैदियों ने दबाव बनाने का भरसक प्रयास किया. वहीं दूसरी ओर कैदियों ने जेल के सहायक अधीक्षक सह प्रभारी उपाधीक्षक श्रीमन नारायण हिमांशु पर कैदियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं में अनियमितता का आरोप लगाया है.

इस संदर्भ में कैदियों ने मुख्यमंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिख कर जेल के अंदर गड़बड़ियों की जानकारी दी है. जबकि जेल अधीक्षक जलज कुमार एवं सहायक अधीक्षक श्रीमन नारायण हिमांशु ने कैदियों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
कैदियों ने जेलर पर लगाया आरोप : जेल में बंद कैदी पिंटू कुमार, रूपेश कुमार, सोनू कुमार, सचिन कुमार, राजा कुमार, लखपति रजक, अमित साह, बच्चु सिंह, प्रमोद यादव, आकाश पासवान, सुधीर यादव सहित अन्य ने अपने हस्ताक्षरित आवेदन में कहा है कि सहायक अधीक्षक सह प्रभारी उपाधीक्षक श्रीमन‍् नारायण हिमांशु द्वारा कारा में ससीमित बंदियों के सभी मूलभूत सुविधाओं को अपने स्वजातियों को रख कर अनियमितता बरत रहे है.
बंदियों एवं कर्मियों द्वारा विरोध करने पर बंदियों के साथ मारपीट की जाती है. कैदियों ने कहा कि कारा गोदाम में एक बंदी अनिल यादव के माध्यम से कारा के अंदर प्रतिबंधित सामग्री मुहैया करायी जाती है. बंदियों को खाद्य तालिका के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है.
कहते हैं जेल अधीक्षक : जेल अधीक्षक जलज कुमार ने कहा कि जेल में कड़ाई की गयी है. जिसके कारण कैदी अनावश्यक दबाव बनाने के लिए कभी भूख हड़ताल तो कभी लिखा-पढ़ी कर रहे हैं.
कहते हैं जेलर : सहायक अधीक्षक सह प्रभारी उपाधीक्षक श्रीमन‍् नारायण हिमांशु ने कैदियों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह जेल है. प्रतिबंधित सामान की सुविधा खोजते हैं, जो संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें