जमालपुर : स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर परिसर में आगामी 13 एवं 14 जून क्रमशः गुरुवार एवं शुक्रवार को दिव्यांग सशक्तिकरण को लेकर दिव्यांगजन परीक्षण सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी मंगलवार को रामपुर में सक्षम दक्षिण बिहार के प्रांत अध्यक्ष डॉ कांत मनु चौरसिया और जिलाध्यक्ष भरत किशोर पोद्दार ने दी.
Advertisement
सहायक उपकरण वितरण शिविर कल से
जमालपुर : स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर परिसर में आगामी 13 एवं 14 जून क्रमशः गुरुवार एवं शुक्रवार को दिव्यांग सशक्तिकरण को लेकर दिव्यांगजन परीक्षण सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी मंगलवार को रामपुर में सक्षम दक्षिण बिहार के प्रांत अध्यक्ष डॉ कांत मनु चौरसिया और जिलाध्यक्ष भरत किशोर पोद्दार […]
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में भारत सरकार की एडीप योजना अंतर्गत सीआरसी पटना, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग मुंगेर तथा दिव्यांग जनों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन सक्षम की मुंगेर जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें ट्राई साइकिल, दो पहिया कुर्सी, श्रवण यंत्र, वैशाखी, एमआईएसडी किट और ब्रेल किट का वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा.
इसके लिए आवेदक दिव्यांग जनों को अपने साथ सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत विकलांगता प्रमाण पत्र (जो 10 वर्ष से पुराना नहीं हो), आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र (जो एक वर्ष से अधिक पुराना ना हो) और दिव्यांगता प्रदर्शित करते हुए चार रंगीन पासपोर्ट साइज का हाल का फोटोग्राफ निश्चित रूप से लाना होगा. उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से होगा.
ससुराल वालों पर जान से मारने की धमकी का आरोप
धरहरा. प्रखंड के हेमजापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत छर्रापट्टी गांव से दहेज के लिए तीन बच्चों की मां ममता देवी ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन प्रारंभ कर दी है. ममता देवी ने कहा है कि उसकी शादी 2014 में लाखों रुपये दहेज देने के बाद छर्रापट्टी निवासी राजा यादव के साथ हुई थी.
विवाह के बाद के वर्षों से ही पति राजा यादव, ससुर अरविंद यादव, देवर छोटू, ब्रजेश व सास रिशु देवी एक साथ मिल कर नकद रुपये व बाइक की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर वे लोग मेरी हत्या कर पति की दूसरी शादी करने की धमकी दे रहे हैं. यहां तक कि उसे कई दिनों में घर में नजरबंद कर रखा जाता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement