हवेली खड़गपुर : मुंगेर संसदीय क्षेत्र के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हवेली खड़गपुर उत्तरी भाग के 11 पंचायत में सोमवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. कई बूथों पर लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं एवं युवाओं की भागीदारी ज्यादा देखने को मिली. हवेली खड़गपुर के 11 पंचायत में 12:00 बजे दिन तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हो चुके थे.
Advertisement
नक्सलियों के गढ़ में भी दिखा मतदान का जज्बा
हवेली खड़गपुर : मुंगेर संसदीय क्षेत्र के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हवेली खड़गपुर उत्तरी भाग के 11 पंचायत में सोमवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. कई बूथों पर लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं एवं युवाओं की भागीदारी ज्यादा देखने को मिली. हवेली खड़गपुर के 11 पंचायत […]
कड़ी धूप रहने के बावजूद मतदाताओं का हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा था. मतदाता धूप से बचने के लिए छाता तक लेकर लंबी कतार में खड़े होकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दर्जनों बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया गया था.
इधर जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर प्रखंड के गोबड्डा पंचायत में प्राथमिक विद्यालय मंदारे स्थित बूथ संख्या-297 को प्राथमिक विद्यालय शिवपुर लौगांय स्थानांतरित की जाने से नाराज ग्रामीण मतदाताओं ने 29 अप्रैल को मुंगेर लोकसभा के लिए होने वाले चौथे चरण के मतदान में हिस्सा नहीं लेने और वोट बहिष्कार का एलान किया था.
हालांकि अधिकारियों के सकारात्मक प्रयास से मंदारे गांव के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां पर लगभग 12:30 बजे तक 200 से अधिक मतदान हो चुका था. वहीं बूथ संख्या-255 पर इवीएम मशीन खराब होने के कारण कुछ देर तक मतदान कार्य बाधित रहा. जबकि इवीएम मशीन ठीक होने के तुरंत बाद से सुचारु रूप से मतदान कार्य प्रारंभ हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement