मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक कंचनगढ़ काली स्थान के समीप एक मुर्गी फॉर्म में बुधवार को अचानक बिजली के शॉट-सर्किट से आग लग गयी. जिसके कारण आस-पड़ोस के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ता द्वारा आग पर काबू पाया गया. इस घटना में 1250 मुर्गियों की झुलस कर मौत हो गयी.
Advertisement
शॉट-सर्किट से मुर्गी फॉर्म में लगी आग, 1250 मुर्गियों की मौत
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक कंचनगढ़ काली स्थान के समीप एक मुर्गी फॉर्म में बुधवार को अचानक बिजली के शॉट-सर्किट से आग लग गयी. जिसके कारण आस-पड़ोस के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ता द्वारा आग पर काबू पाया गया. इस घटना में 1250 मुर्गियों की झुलस […]
प्राप्त समाचार के अनुसार, बांक कंचनगढ़ गांव निवासी लाल बहादुर यादव अपने घर के दूसरे मंजिल पर मुर्गी फॉर्म का संचालन करता था. बुधवार की दोपहर को वह फॉर्म में मुर्गियों को दाना डाल कर नीचे उतरा और एक घंटे के बाद जैसे ही वह फिर से मुर्गी फॉर्म घुसा तो देखा के फॉर्म में व्यापक पैमाने पर धुआं हो रहा है.
जिसके बाद वह खुद से ही बाल्टी में पानी भर कर आग बुझाने की कोशिश करने लगा. किंतु उसके पानी फेंकने से आग और भी तेजी से फैलने लगा. कुछ ही देर बाद वहां फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचा तथा एक के बाद एक कुल पांच फायर ब्रिगेड वाहन के मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
हालांकि इस अगलगी की घटना में फॉर्म के भीतर पल रही 1250 मुर्गियों की मौत हो गयी. इसके अलावा फॉर्म में रखा हुआ मुर्गियों का 4 बोरा दाना भी जल गया. इस घटना में लाख रुपये से अधिक के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
खलिहान पर रखे सरसों के टाल में लगी आग: मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी विमल राय ने अपने खेत में लगे सरसों के फसल की कटाई कर उसे तैयार करने के लिए खलिहान पर टाल लगा कर रखा था. इसी दौरान रात के समय अचानक सरसों के टाल में आग लग गयी. जिससे खलिहान पर रखा सरसों का पूरा टाल जल गया.
आग की लपट इतनी तेज थी कि किसी को कुछ समझने तक का मौका नहीं मिला. वहीं अगलगी में हुए इस फसल क्षति को लेकर किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. किसान की पत्नी मीनू देवी ने स्थानीय थाना में घटना की लिखित सूचना दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement