Advertisement
चढ़ने लगा पारा, चलेगी धूल भरी हवा, रहें सावधान, पांच दिनों में चार डिग्री तक बढ़ेगा तापमान
मुंगेर : ठंड का मौसम खत्म होते ही अब पारा चढ़ने लगा है. इसके कारण दिन में अब थोड़ी गर्मी महसूस होने लगी है. लोग अब गर्म कपड़ों को लगभग छोड़ चुके हैं. हालांकि रात में अब भी हल्की ठंड रहती है. पर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में पारा […]
मुंगेर : ठंड का मौसम खत्म होते ही अब पारा चढ़ने लगा है. इसके कारण दिन में अब थोड़ी गर्मी महसूस होने लगी है. लोग अब गर्म कपड़ों को लगभग छोड़ चुके हैं. हालांकि रात में अब भी हल्की ठंड रहती है.
पर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में पारा चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने तथा धूल भरी हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. इससे गर्मी में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 32 तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके कारण दिन में तो लोगों खिली धूप के साथ-साथ गर्मी भी महसूस की.
अब मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने के बाद इस गर्मी में और भी इजाफा होने की संभावना जतायी गयी है. बताया गया है कि आने वाले दिनों में हवा की गति में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ धूल भरी हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. ऐसे में अब दिन के समय लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement