7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : शत-प्रतिशत लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन का आयुक्त ने दिया निर्देश

मुंगेर : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने प्रमंडलीय बैठक बुलायी. जिसमें सभी जिला के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया. आयुक्त ने चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि छह माह से अधिक समय से लंबित सभी […]

मुंगेर : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने प्रमंडलीय बैठक बुलायी. जिसमें सभी जिला के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया. आयुक्त ने चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि छह माह से अधिक समय से लंबित सभी वांरटों का निष्पादन किया जाय. साथ ही ऐसे लोग जो शांतिपूर्ण चुनाव में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं उसे चिह्नित कर उसकी सूची तैयार करें और उनके खिलाफ धारा 107, 116 और सीसीए तीन की कार्रवाई प्रारंभ करें. उन्होंने शत प्रतिशत लाइसेंसी हथियार का सत्यापन कराने का निर्देश दिया.
साथ ही वैसे लोग जिनके पास हथियार रहने से चुनाव में शांति भंग होने की आशंका हो तो उन्हें चिह्नित कर उनका शस्त्र जमा करवा लें. आयुक्त ने जमुई डीएम को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने वाली गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जमुई में बीते लोकसभा चुनाव में मात्र 49 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसे कम से कम 60 प्रतिशत तक पहुंचाने की कार्य योजना तैयार कर रिपोर्ट समर्पित करें.
प्रमंडलीय आयुक्त ने तीनों जिला के डीएम और एसपी से कहा कि मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा कर 10 मार्च तक रिपोर्ट जमा करें. इसमें मतदान केंद्र पर महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, पानी की सुविधा, सड़क की सुविधा आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में मुंगेर डीएम राजेश मीणा, एसपी गौरव मंगला सहित बेगूसराय, खगड़िया और जमुई के डीएम व एसपी ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें