मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने शुक्रवार की रात शहर के सर्वाधिक सुरक्षित फोर्ट एरिया स्थित अपने सरकारी आवास में ठेकेदारों के साथ शराब का जश्न मनाते हुए भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विजय कुमार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में मुंगेर के बड़े ठेकेदार नवलेश कुमार, अमित कुमार, अशोक कुमार एवं मनोज कुमार शामिल हैं.
इन्हें शनिवार को उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया. कोतवाली थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सहायक अभियंता के सरकारी आवास में अवैध रूप से शराब का सेवन किया जा रहा है. कोतवाली के थानाध्यक्ष रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने आवास पर छापेमारी की तो वहां सहायक अभियंता सहित कुल पांच लोग बैठ कर खा-पी रहे थे.