दिल्ली-भागलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन में हुई थी डकैती
जमालपुर (मुंगेर) : नयी दिल्ली-भागलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन में बुधवार को हुई डकैती में पुलिस ने तीन अपराधियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो पिस्तौल भी बरामद की गयी है. रेल पुलिस के डीआइजी धीरेंद्र नारायण झा ने बताया कि 45 मिनट तक ट्रेन को रोककर यात्रियों के साथ लूटपाट की गयी थी.
इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने लूट में शामिल केदार यादव के पुत्र निशांत कुमार उर्फ पप्पू, लखन यादव के पुत्र विपिन कुमार और महेश यादव के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सभी लखीसराय जिले के चानन थाना अंतर्गत सिंहचक के रहनेवाले हैं. ये सभी एक ही गिरोह के सदस्य हैं, जिनके सरगना को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.