मुंगेर : नववर्ष के पहले दिन मंगलवार को बिहार में मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बदरह गांव में पतंग पकड़ने के दौरान दो बालक की गड्ढ़े में डूबने से मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पहली जनवरी पर इस तरह की हृदयविदारक घटना ने सबों को झकझोर कर रख दिया. वहीं दोनों बालक के मौत से बरदह गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
बताया जाता है कि बरदह गांव निवासी मो. फिरोज का 7 वर्षीय पुत्र मो. रेहान तथा उसका फुफेरा भाई तारापुर के विशनपुर निवासी मो. नाजिम का 8 वर्षीय पुत्र मो. सर्फराज अन्य तीन-चार बालकों के साथ घर के पास ही एक खाई के पास खेल रहा था. तभी एक कटी हुई पतंग को खाई में गिरते देख सभी बालक उसके पीछे भागने लगा, इसी क्रम में मो. रेहान का पांव फिसल गया और वह खाई के पानी में जा गिरा. रेहान को खाई में गिरते देख उसका फुफेरा भाई मो. सर्फराज भी उसके पीछे भागा और वह भी उसी खाई में जा गिरा. जिसके बाद बांकी बालकों ने रेहान के घर पर जाकर घटना की सूचना दी.
कुछ ही देर में रेहान के परिजन सहित आस पड़ोस के दर्जनों लोग खाई के पास इकट्ठे हो गये तथा दोनों बालक को खाई के पानी से बाहर निकाला. परिजनों ने दोनों के जीवित होने की उम्मीद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. किंतु चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों बालकों के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मो. रेहान दो भाई में खुद बड़ा था. वहीं मो. सर्फराज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसका पिता मो. नाजिम साउदी अरब में काम करता है. सर्फराज कुछ ही दिन पूर्व अपने नानी के घर आया था.