27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : तौफिर दियारे से एक एके-47 बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

80 राउंड कारतूस और 5 खोखे भी मिले बिहार पुलिस का जवान धर्मवीर कुमार गिरफ्तार पटना में है तैनात मुंगेर/पटना : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार तौफिर दियारा से पुलिस ने गुरुवार की देर शाम नारद यादव के बथान पर जमीन के अंदर गड़ा एक एके-47 हथियार बरामद किया. साथ ही 80 राउंड जिंदा […]

80 राउंड कारतूस और 5 खोखे भी मिले
बिहार पुलिस का जवान धर्मवीर कुमार गिरफ्तार पटना में है तैनात
मुंगेर/पटना : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार तौफिर दियारा से पुलिस ने गुरुवार की देर शाम नारद यादव के बथान पर जमीन के अंदर गड़ा एक एके-47 हथियार बरामद किया. साथ ही 80 राउंड जिंदा कारतूस व 5 खोखा भी बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने पटना जिला बल में तैनात पुलिसकर्मी धर्मवीर कुमार, तौफिर गांव निवासी नारद यादव व वेदानंद यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पुलिस जवान धर्मवीर खगड़िया जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के मदारपुर का रहने वाला है.
साथ ही इस मामले में पुलिस मदारपुर निवासी एके-47 के खरीददार भदेही यादव व गुलो यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसका नेतृत्व एएसपी हरिशंकर कुमार व एएसपी अभियान राणा नवीन कर रहे हैं.
धर्मवीर की निशानदेही पर पकड़ाये दोनों : पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि एके-47 मामले में गिरफ्तार मो रिजवान को पुलिस ने 19 नवंबर को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ किया. उसने बताया कि उसने मात्र एक एके-47 हथियार शमशेर से खरीदा है.
इसे उसने पटना जिला बल में तैनात मदारपुर निवासी धर्मवीर कुमार, तौफिर निवासी नारद यादव व वेदानंद यादव के माध्यम से मदारपुर के ठेकेदार भदेही यादव को बेचा है. पुलिस ने धर्मवीर कुमार को पटना पुलिस लाइन से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर नारद व वेदानंद को गिरफ्तार किया गया.
जमीन के अंदर प्लास्टिक बांध कर रखा था एके-47 : नारद की निशानदेही पर पुलिस ने गुरुवार की देर रात उसके ही तौफिर स्थित बथान पर छापेमारी की. बथान पर दो-ढाई फीट जमीन की खुदाई करने पर एक एके-47 हथियार बरामद किया गया. हथियार को प्लास्टिक बांध कर जमीन के अंदर गाड़ कर रखा गया था.
पुलिस ने बथान पर से ही 80 जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों के माध्यम से रिजवान ने ठेकेदार भदेही यादव को एके-47 हथियार 4.50 लाख में बेचा था. इसमें 50 हजार का कमीशन रिजवान का तय हुआ. इसमें से 25 हजार उसे दिया गया. भदेही यादव ठेकेदारी का काम करता है. वह हथियार अपने पास तभी रखता था.
जब उसे जरूरत होती है. जरूरत खत्म होने के बाद हथियार को गुलो यादव के माध्यम से पुन: नारद के पास तौफिर भेज देता था. गुलो यादव ने नारद को हथियार लाकर दिया और नारद ने अपने बथान पर प्लास्टिक में बांध कर हथियार को जमीन के अंदर गाड़ दिया था. इसे पुलिस ने बरामद किया.
मुंगेर पुलिस अब तक 21 एके-47 हथियार बरामद कर चुकी है. जबकि भारी मात्रा में एके-47 हथियार के पार्ट्स भी बरामद किया है. इस मामले में लगभग 30 हथियार कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. इसमें नामजद एवं अप्राथमिकी अभियुक्त भी शामिल हैं.
जबकि एके-47 मामले में मुफस्सिल थाना में दर्ज 323/18 कांड को एनआइए ने अपने जिम्मे ले रखा है. इस मामले में 16 नवंबर को एनआइए मुंगेर जेल में बंद सुरेश शर्मा, मो नियाजुल, मो शमशेर आलम, रिजवाना बेगम, इमरान आलम, पवन मंडल, मो इरफान को लेकर पटना चली गयी.
जबकि पुन: मध्य प्रदेश जबलपुर निवासी पुरुषोत्तम लाल रजक, उसका बेटा शैलेंद्र कुमार, पत्नी चंद्रवती देवी व सुरेश ठाकुर को 17 नवंबर को मुंगेर जेल से निकाल कर पटना लेकर गयी. इससे एनआइए की टीम विशेष पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें