21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारा व खगड़िया के आधा दर्जन स्थानों पर मुंगेर पुलिस ने की छापेमारी

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने 24 घंटे से लगातार मुंगेर व खगड़िया के दियारा क्षेत्र के साथ आधे दर्जन स्थानों पर छापेमारी की. लेकिन इस छापेमारी में पुलिस को क्या उपलब्धि मिली है इस संबंध में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. जबकि देर शाम पुलिस अधीक्षक बाबू राम मुफस्सिल थाना पहुंचे थे. माना […]

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने 24 घंटे से लगातार मुंगेर व खगड़िया के दियारा क्षेत्र के साथ आधे दर्जन स्थानों पर छापेमारी की. लेकिन इस छापेमारी में पुलिस को क्या उपलब्धि मिली है इस संबंध में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. जबकि देर शाम पुलिस अधीक्षक बाबू राम मुफस्सिल थाना पहुंचे थे. माना जा रहा है कि पुलिस को छापेमारी में कुछ उपलब्धि जरूर मिली है.
बताया जाता है कि मो रिजवान उर्फ भुट्टो को पुलिस पिछले मंगलवार से ही रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. उसके आधार पर एएसपी हरिशंकर कुमार एवं एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है. टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी की निशानदेही व अन्य तस्करों के स्वीकारोक्ति बयान पर मुंगेर पुलिस ने पटना से बिहार पुलिस के जवान धर्मवीर कुमार को पिछले दो दिनों से हिरासत में ले रखा है.
उससे गहन पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि एक टीम ने मुंगेर के गंगा पार दियारा इलाके में छापेमारी की. वहीं एक टीम ने खगड़िया जाकर छापेमारी की. सूत्रों की माने तो उक्त जवान ने एके-47 मामले में पुलिस को बहुत कुछ जानकारियां दी है. इसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि पुलिस लगातार एके-47 मामले में छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें