17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब लदा वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

110 बोतल व 65 पाउच शराब बरामद चालक व खलासी किये गये गिरफ्तार तारापुर : सुल्तानगंज -देवघर मुख्य मार्ग में गनैली के हरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब की बड़ी खेप पकड़ी. पुलिस ने जहां वाहन को जब्त कर लिया वहीं चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक व खलासी कासिम […]

110 बोतल व 65 पाउच शराब बरामद
चालक व खलासी किये गये गिरफ्तार
तारापुर : सुल्तानगंज -देवघर मुख्य मार्ग में गनैली के हरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब की बड़ी खेप पकड़ी. पुलिस ने जहां वाहन को जब्त कर लिया वहीं चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक व खलासी कासिम बाजार थाना क्षेत्र छोटी मिर्जापुर का रहने वाला है. उसने बताया कि वाहन उसी के मुहल्ला निवासी सुमित कुमार है और शराब भी उसी की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डीएसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तारापुर -देवघर मार्ग से एक मालवाहक वाहन से विदेशी एवं देशी शराब की एक बड़ी खेप मुंगेर जा रही हैं. जिसके बाद हरपुर एवं तारापुर की पुलिस ने अपना जाल बिछाया. गनैली के समीप पुलिस को देख कर एक मालवाहक वाहन तेजी से भागने लगा. पुलिस पीछा किया और वाहन को पकड़ लिया.
कड़ाई से पूछताछ में चालक सोनू कुमार एवं खलासी अमित कुमार ने बताया कि वाहन में बॉक्स बना हुआ है. जिसमें शराब छिपा कर रखा गया है. पुलिस ने देशी शराब के 65 पाउच एवं 750 एमएल का रॉयल स्टैग की 60 बोतल, 375 एमएल का 50 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. डीएसपी ने बताया कि उक्त वाहन मुंगेर के छोटी मिर्जापुर के सुमित कुमार की हैं.
जो शराब का कारोबार करता है. वह झारखंड के रास्ते हरियाणा से शराब का करोबार करता हैं. गिरफ्तार चालक सोनू ने बताया कि उसे बेलहर से मुंगेर तक शराब की खेप पहुंचाने का दो हजार एवं खलासी को पांच सौ रुपये दिये जाते हैं. चालक ने बताया कि उसे सुमित कुमार ने सुल्तानगंज से मोटर साइकिल से बेलहर तक लाया और जो चालक वाहन को लेकर झारखंड से आ रहा था. उसे बेलहर से वापस भेज दिया.
मैं वाहन लेकर मुंगेर के लिए आ रहा था. उसने बताया कि यह उसका दूसरा खेप था. डीएसपी ने बताया कि सुमित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में तारापुर थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर, हरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें