जमालपुर : अपर पुलिस महानिदेशक आलोक राज गुरुवार को बिहार सैन्य पुलिस-9 पहुंचे. जहां उन्होंने वाहिनी के संसाधनों एवं कार्यकलापों का जायजा लिया और पुलिस सभा में जवानों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि वे यहां अपने अधिकारियों और जवानों से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान करने और उनका उत्साहवर्धन करने पहुंचे हैं. समादेष्टा धीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस सभा का आयोजन किया गया. मौके पर मुंगेर के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला, बीएमपी के उपाधीक्षक मो. निसार अहमद, चिकित्सक डॉ प्रदीप नारायण सिंह, इंस्पेक्टर रविंद्र चौधरी उपस्थित थे.
Advertisement
अपर पुलिस महानिदेशक ने बीएमपी 9 का किया निरीक्षण
जमालपुर : अपर पुलिस महानिदेशक आलोक राज गुरुवार को बिहार सैन्य पुलिस-9 पहुंचे. जहां उन्होंने वाहिनी के संसाधनों एवं कार्यकलापों का जायजा लिया और पुलिस सभा में जवानों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि वे यहां अपने अधिकारियों और जवानों से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान करने और उनका उत्साहवर्धन करने पहुंचे हैं. समादेष्टा […]
पुलिस सभा में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. बीएमपी 9 शाखा बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि जमालपुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इसको देखते हुए बीएमपी 9 की पूर्ण घेराबंदी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने प्रतिपूर्ति भुगतान प्रक्रिया को सरल करने की भी एडीजी से मांग की तथा कहा कि बीएमपी-9 में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और यहां पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है. इसलिए परिसर में उच्च क्षमता वाले पानी टंकी की व्यवस्था
की जाए.
इस अवसर पर एसआई लालदेव दास, गोपनीय प्रवाचक पवन राज सुमन सहित एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, अंकेक्षक निलेश सिंह, संगठन मंत्री राणा विश्व प्रताप, मुख्यालय प्रतिनिधि पिंकेश कुमार, पप्पू कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement