24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित लॉटरी का खेल परवान पर, लुट रहे गरीब

मुंगेर : मुंगेर में प्रतिबंधित लॉटरी का खेल परवान पर है. इसमें फंस चुके गरीब व मजदूर वर्ग के लोग लुट रहे हैं. जबकि कारोबारी मालामाल हो रहे. जिले में प्रतिदिन अवैध लॉटरी का लगभग 25 लाख का कारोबार इस खेल के माध्यम से हो रहा. जिसमें पुलिस की भी हिस्सेदारी तय है. मुंगेर के […]

मुंगेर : मुंगेर में प्रतिबंधित लॉटरी का खेल परवान पर है. इसमें फंस चुके गरीब व मजदूर वर्ग के लोग लुट रहे हैं. जबकि कारोबारी मालामाल हो रहे. जिले में प्रतिदिन अवैध लॉटरी का लगभग 25 लाख का कारोबार इस खेल के माध्यम से हो रहा. जिसमें पुलिस की भी हिस्सेदारी तय है.
मुंगेर के अलावा हवेली खड़गपुर व जमालपुर में भी प्रतिबंधित लॉटरी का खेल होता है. मुंगेर में यह खेल बड़े पैमाने पर हो रहा. शहर के आजाद चौक, गुलजार पोखर, दो व तीन नंबर गुमटी, माधोपुर गर्ल्स स्कूल के पास, रिफ्यूजी कॉलोनी, नीलम चौक, श्रवण बाजार, इंदिरा चौक, सुभाष चौक, कटघर दारू गोदाम, बेकापुर मयूर चौक, बाटा चौक, दीन दयाल चौक, कोड़ा मैदान, अड़गरा रोड़, पूरबसराय ब्रह्मस्थान, पूरबसराय लाइन के इस पार, मकससपुर, साइकिल पट्टी में लॉटरी का खेल होता है. जबकि जमालपुर एवं हवेली खड़गपुर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर लॉटरी का खेल होता है. इतना ही नहीं जिले में 100 से 150 एजेंट घूम-घूम कर लॉटरी बेचने का काम करता है.
वेंडर के माध्यम से होती है दो तरह के लॉटरी की बिक्री
कारोबारी लॉटरी के टिकट का बिक्री जहां अस्थायी तौर पर पान की गुमटी, छोटे-मोटे कटरे के दुकान एवं चलते-फिरते किया जाता है. वहीं कारोबारी कमीशन पर वेंडर को बहाल कर रखा है. जो साइकिल में झोला टांग कर अपने ग्राहकों को लॉटरी का टिकट मुहैया कराता है. साथ ही शाम में लॉटरी का रिजल्ट भी उनके पास लेकर जाता है. उन्हें बताया जाता कि आज कितने नंबर के लॉटरी खरीदने वालों को ड्रा फंसा है. मुंगेर में दो तरह के लॉटरी टिकट का खेल होता है. एक लॉटरी का टिकट है जो नागालैंड स्टेट लॉटरी, सिक्किम, मिजोरम के नाम से बेचा जाता है. जिसमें 18 टिकट का दाम 180 रुपये होता है. जिसमें वेंडर को 16 रुपया दिया जाता है. जबकि दूसरा लॉटरी का टिकट जाली है. जिसे बिहार के लॉटरी माफिया खुद तैयार करता है और उसका भी नाम सिक्किम, मिजोरम, नागालैंड दे दिया जाता है और नंबर भी वही रहता है जो उन राज्यों के टिकट पर अंकित है. उसी खेल पर यहां विजेता को राशि दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें