29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में लगातार हो रही मौत, नहीं चेत रहा जिला प्रशासन

मुंगेर : यातायात नियमों की दुहाई देकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक चेंकिंग तो खूब हो रही है. किंतु यातायात के अन्य नियमों को जिला परिवहन विभाग द्वारा शायद नजरअंदाज किया जा रहा है. ओवरलोडिंग, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तथा रोड सेफ्टी के समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना […]

मुंगेर : यातायात नियमों की दुहाई देकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक चेंकिंग तो खूब हो रही है. किंतु यातायात के अन्य नियमों को जिला परिवहन विभाग द्वारा शायद नजरअंदाज किया जा रहा है. ओवरलोडिंग, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तथा रोड सेफ्टी के समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना में राहगीरों व वाहन सवार यात्रियों की लगातार मौत हो रही है. जिसके कारण पिछले चार महीने में आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है़ ऐसे में जिला परिवहन विभाग का यह दायित्व बनता है कि जिस तरह से सघन बाइक चेंकिंग अभियान चला कर बाइक चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करवाया जा रहा है, उसी प्रकार सड़कों पर ओवरलोडिंग, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तथा रोड सेफ्टी पर भी गंभीरता से विचार करना चाहिए.
धड़ल्ले से हो रहा ओवरलोडिंग
जिले में किसी भी क्षेत्र की बात हो, हर जगह वाहनों पर ओवरलोडिंग का खेल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है़ बात चाहे यात्री वाहन की हो या फिर मालवाहक की. वाहनों में जहां क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जाता है, वहीं वाहनों में ओवरलोड माल की ढुलाई भी बेरोक-टोक की जा रही है़ मुंगेर-सीताकुंड पथ, मुंगेर-भागलुपर पथ, बरियारपुर-हवेली खड़गपुर पथ, मुंगेर-जमालपुर पथ सहित अन्य पथों में सड़क किनारे ही थाना स्थापित है. बावजूद थाना पुलिस ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. जानकारों के अनुसार सड़क दुर्घटना में ओवरलोडिंग को भी एक बड़ा कारण माना जाता है़ जिसके कारण हर हाल में ओवरलोडिंग पर रोक लगाना होगा.
रोड सेफ्टी पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
हाल ही में जिले भर में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले बाइक चालकों को गुलाब का फूल दिया गया तथा जुर्माना भी वसूला. किंतु रोड सेफ्टी को लेकर जिला परिवहन विभाग उदासीन बनी रही. जिले भर में दर्जनों ऐसे मोड़ व जगह है, जहां पर वाहन चालकों को सतर्क किये जाने के लिए चेतावनी व संकेत वाले बोर्ड लगा होना चाहिए. लेकिन सड़क मुंगेर शहर में शहर सुरक्षा का बोर्ड नहीं लगा है और लोग बेझिझक जैसे-तैसे वाहनों को दौड़ाते रहते हैं. ऐसे स्थानों में एनएच-80 पर तेलिया तालाब मोड़, कंतपुर मोड़ व कलारामपुर मोड़ पर जहां चेतावनी व संकेत का बोर्ड लगाया जाना चाहिए, वहीं बरियारपुर-खड़गपुर पथ, खड़गपुर-तारापुर तथा सुलतानगंज-संग्रामपुर पथ पर अवैध रूप से बनाये गये स्पीड ब्रेकर को मानकों के अनुसार बनाये जाने की जरूरत है. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है़
ट्रैफिक नियमों की उड़ती है धज्जियां
जिले में यदि ट्रैफिक नियमों के पालन करवाने की बात की जाये तो वह महज बाइक चेकिंग तक ही सिमट कर रह गयी है़ शहरी क्षेत्र में जहां नो इंट्री के दौरान भी बालू, गिट्टी व अन्य सामग्रियों से लदे वाहनों का प्रवेश होना आम बात बन गयी है़ वहीं शहर में वाहनों के प्रवेश व निकास के लिए कोई रूट चार्ट की व्यवस्था ही नहीं है़ जिसके कारण जिन वाहन को जिस पथ से होकर गुजरने की इच्छा होती है, वह उस पथ में बिना किसी रुकावट का प्रवेश कर जाता है़ इससे यात्री वाहन, माल वाहक व निजी वाहनों के बीच अक्सर टक्कर होने की घटनाओं की पुनरावृत्ति होते रहती है. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं हो पाने सभी कई बात सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो चुकी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें