चालक का मोबाइल पर बात करना यात्रियों को पड़ गया महंगा
Advertisement
ट्रक से कुचल कर व्यवसायी की मौत
चालक का मोबाइल पर बात करना यात्रियों को पड़ गया महंगा पूरबसराय मिन्नतनगर के समीप ऑटो-ट्रक की टक्कर में 11 यात्री घायल, सुल्तानगंज से मुंगेर जा रहा था ऑटो मुंगेर : मुंगेर-नौवागढ़ी मुख्य मार्ग पर मिन्नतनगर के समीप बुधवार को यात्रियों से भरी एक अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. […]
पूरबसराय मिन्नतनगर के समीप ऑटो-ट्रक की टक्कर में 11 यात्री घायल, सुल्तानगंज से मुंगेर जा रहा था ऑटो
मुंगेर : मुंगेर-नौवागढ़ी मुख्य मार्ग पर मिन्नतनगर के समीप बुधवार को यात्रियों से भरी एक अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. जिसके कारण ऑटो पर सवार सभी 11 यात्री घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया, वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है़ घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में घायलों के परिजन पहुंचने लगे. वहीं घटना की सूचना पर एएसपी तथा एसडीएम घायलों की सुधि लेने सदर अस्पताल पहुंचे. लगभग दो घंटे तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में काफी भीड़ लगी रही.
चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना: सुल्तानगंज बस स्टैंड में बुधवार को अलग-अलग जगहों के यात्रियों ने मिल कर मुंगेर जाने के लिए एक ऑटो रिजर्व किया. ऑटो में बड़े व बच्चों को मिला कर कुल 11 यात्री बैठे. यात्रियों ने बताया कि ऑटो की तेज रफ्तार को देख वे लोग चालक को बार-बार धीरे चलने को कह रहे थे. किंतु चालक यही जबाव देते रहा कि आप लोग निश्चिंत होकर बैठे रहिए कोई दिक्कत नहीं होगा. यात्रियों ने बताया कि नौवागढ़ी पार करने के बाद चालक ऑटो चलाते हुए मोबाइल पर बात करने लगा. ऑटो जैसे ही मिन्नतनगर के समीप पहुंचा, वैसे ही सामने से एक यात्री बस आते देख चालक ने अचानक ऑटो की दिशा मोड़ दी और ऑटो पास ही सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराई. यात्रियों की मानें तो यह दुर्घटना चालक की लापरवाही से ही हुई है.
एएसपी व एसडीएम ने ली घायलों की सुधि
दुर्घटना की खबर सुनते ही एसडीएम खगेश चंद्र झा तथा एएसपी हरिशंकर कुमार सदर अस्पताल पहुंचे तथा बारी-बारी से सभी घायलों की सुधी ली. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचने लगे. देखते ही देखते पूरा इमरजेंसी वार्ड घायल के परिजनों से खचा-खच भर गया. परिजनों के रोने व चीख-पुकार से चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को घायल का इलाज करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement