टेटिया बंबर (मुंगेर) : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र की दरियारपुर दो पंचायत के मुखिया भोला वर्मा व उसके पुत्र शंभू वर्मा का नक्सलियों ने गुरुवार की रात्रि अपहरण कर लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुखिया व उनके पुत्र खाना खाकर घर के दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान रात लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास एक दर्जन से अधिक नकाबपोश हथियार के साथ पहुंचे. इसके बाद मुखिया व उसके पुत्र को अपने कब्जे में
Advertisement
मुंगेर में नक्सली वारदात मुखिया व पुत्र का अपहरण
टेटिया बंबर (मुंगेर) : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र की दरियारपुर दो पंचायत के मुखिया भोला वर्मा व उसके पुत्र शंभू वर्मा का नक्सलियों ने गुरुवार की रात्रि अपहरण कर लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुखिया व उनके पुत्र खाना खाकर घर के दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान रात लगभग साढ़े […]
मुंगेर में नक्सली…
ले लिया और तुरंत पहाड़ की ओर निकल गये. जब तक गांव में यह बात फैली, सभी जा चुके थे. सूचना मिलने पर आसपास के लोग मुखिया के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. समाचार प्रेषण तक हवेली खड़गपुर पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.
स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से बताया कि नक्सलियों ने ही घटना को अंजाम दिया है. ऐसी चर्चा है नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं देने पर ही नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. उल्लेखनीय है कि दरियापुर का यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता रहा है. वर्ष 2002 में नक्सलियों ने दरियापुर पंचायत के तत्कालीन मुखिया अरुण कुमार यादव की भी हत्या कर दी थी. उस समय भी दर्जनों की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने अरुण का अपहरण कर लिया था. इसके बाद उसकी गला काट कर हत्या कर दी थी.
इस घटना में नक्सलियों ने तीन लोगों का अपहरण किया था. अरुण की हत्या के बाद और दो लोगों को छोड़ दिया था. मुंगेर जिला में पहली बार इस घटना को लेकर प्रशासन ने यह माना था कि घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. इसके पहले नक्सलियों की मौजूदगी को प्रशासन नहीं मानता था. इस घटना को बाद कई घटनाएं हुई. इसमें मुंगेर के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित छह पुलिसकर्मियों की बारूदी सुरंग में विस्फोट कर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी.
इसी पंचायत के एक चौकीदार की भी नक्सलियों ने पूर्व में गला रेत कर हत्या कर दी थी. नवंबर 2017 में दरियापुर पंचायत के जटातरी गांव में राजेंद्र राय की नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी. पहाड़ की तराई में बसे इस पंचायत में नक्सलियों का पूर्व में बाेलबाला रहा था. हालांकि पिछले कुछ वर्ष से इस पंचायत में नक्सली घटनाएं नहीं हुई है. मंगलवार को मुखिया व उसके पुत्र के अपहरण की घटना से एक बार फिर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
क्या कहते हैं एसपी : एसपी आशीष भारती ने कहा कि मुखिया व उसके पुत्र के अपहरण की सूचना मिली है. सूचना मिलने पर हवेली खड़गपुर पुलिस को घटनास्थल की ओर भेजा गया है. वैसे, यह नक्सली वारदात है या फिर आपसी रंजिश का मामला, फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.
एक दर्जन नकाबपोश पहुंचे और दोनों को जंगल की ओर उठा ले गये
पहली नक्सली घटना दरियारपुर में ही हुई थी
वर्ष 2002 में इसी पंचायत के मुखिया की गला रेतकर हुई थी हत्या
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement