बिहमा पंचायत का सरपंच है शशिधर साह
Advertisement
लापता बालक की लाश कुएं से बरामद, सरपंच गिरफ्तार
बिहमा पंचायत का सरपंच है शशिधर साह सड़क जाम में फंसे रहे दर्जनों वाहन तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के साहु टोला से तीन दिन पूर्व गायब 12 वर्षीय बालक रोशन कुमार का शव बुधवार को मोहनगंज स्थित राधा गोविंद ठाकुरबाड़ी कुएं से बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए […]
सड़क जाम में फंसे रहे दर्जनों वाहन
तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के साहु टोला से तीन दिन पूर्व गायब 12 वर्षीय बालक रोशन कुमार का शव बुधवार को मोहनगंज स्थित राधा गोविंद ठाकुरबाड़ी कुएं से बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहमा पंचायत के सरपंच शशिधर साह को गिरफ्तार कर लिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुल्तानगंज-तारापुर मार्ग को घंटों जाम रखा. बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप से जाम हटाया गया.
बताया जाता है कि तारापुर साहु टोला निवासी बबलू साह का 12 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार अचानक 14 जनवरी को लापता हो गया. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद इसकी सूचना तारापुर पुलिस को दी गयी. पिछले दो दिनों से पुलिस रोशन की तलाश ही कर रही थी कि बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दिया कि एक बच्चे की लाश मोहनगंज ठाकुरबाड़ी कुएं में गिरा हुआ है. पुलिस ने जब सूचना पर पहुंच कर कुएं से लाश को बाहर निकाला तो सभी के होश उड़ गये.
वह शव बालक रोशन का था. रोशन का शव मिलने से पीड़ित परिवार के लोगों की करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया. जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिली वैसे-वैसे सैकड़ों लोग कुएं के समीप पहुंच गये. पुलिस ने लाश को कब्जे में कर थाना लाया जहां से लाश के पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. मृतक के पिता बबलू साह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मछली बेचने वाला शशिधर साह जो बिहमा पंचायत का सरपंच है. उससे धंधे को लेकर लड़ाई हुई थी.
जिसमें उसने कहा था कि तुम खेसर थाना के हो, यहां से जाओ. हमलोगों के पेट पर क्यों लात मार रहे हो. उसने सरपंच पर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस आरोपित सरपंच को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इसी बीच पीड़ित पक्ष के लोगों एवं आक्रोशित लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता को लेकर सुल्तानगंज-तारापुर मार्ग को जाम कर दिया. इस कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement