14 जनवरी को रात 8:20 बजे सूर्य मकर राशि में करेगा प्रवेश
Advertisement
मकर संक्रांति 15 को, सौगात भेजने का सिलसिला आरंभ
14 जनवरी को रात 8:20 बजे सूर्य मकर राशि में करेगा प्रवेश 15 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे तक संक्रांति का पुण्यकाल मुंगेर : लगातार चौथे साल भी मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही मनायी जायेगी. इस बार 15 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे तक ही संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा़ मकर संक्रांति को लेकर जहां […]
15 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे तक संक्रांति का पुण्यकाल
मुंगेर : लगातार चौथे साल भी मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही मनायी जायेगी. इस बार 15 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे तक ही संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा़ मकर संक्रांति को लेकर जहां बाजार की रौनक बढ़ गयी है़ वहीं लोग सगे संबंधियों को सौगात भेज रहे हैं. ट्रेन, बस व ऑटो पर व्यापक पैमाने पर चूड़ा-मूढ़ी की पोटरी व दही का डब्बा नजर आने लगा है़
बाजार की बढ़ी रौनक: मकर संक्रांति को लेकर बाजार की रौनक भी अब बढ़ गयी है़ तिलकुट व कतरनी चूड़ा की सौंधी खुशबू ग्राहकों को अपने ओर खीच रही है़ खासकर किराना दुकानों में मकर संक्रांति की तैयारी को लेकर खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है़ शहर के पंडित दीनदयाल चौक से मुर्गियाचक तक तिलकुट की दुकानें सज गयी है़ मकर संक्रांति पर खरीदारी होने वाली खाद्य सामग्री के रेट में कोई अंतर नहीं हुआ है़ सिर्फ दूध की खरीदारी को लेकर फिलहाल मारा-मारी हो रही है़ एक तो दूध सहजता से मिल नहीं रहा है, जहां मिल भी रहा है वहां दूध 50-60 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रहा है़
सौगात भेजने का सिलसिला जारी: मकर संक्रांति पर सगे-संबंधियों को सौगात भेजने का प्रचलन काफी पुराना हो चुका है, जो आज भी जारी है़ लोग अपने सगे-संबंधियों को मकर संक्रांति के सौगात के तौर पर चूड़ा, मूढ़ी, लाय, दही, तिलबा, तिलकुट व अन्य खाद्य सामग्री भेजना आरंभ कर चुके हैं. ट्रेन, बस व अन्य वाहनों पर व्यापक पैमाने पर चूड़ा-मूढ़ी की पोटली व दही का डिब्बा लाद कर गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है़ सौगात भेजने को लेकर ट्रेन, बस व अन्य वाहनों पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गयी है़
दोपहर 12:20 बजे तक संक्रांति का पुण्यकाल
वैसे तो कई लोग 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति का त्योहार मना लेते हैं. किंतु हिंदू धर्म के अनुसार इस बार भी 15 जनवरी को ही मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जायेगा़ पंडित विनोद झा ने बताया कि 14 जनवरी को रात में 8:20 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा़ इस कारण 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाना दोषपूर्ण है़ वहीं 15 जनवरी को सूर्योदय काल से ही श्रद्धालु इस त्योहार को मना सकते हैं. देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना व तिल-चावल का नैवेद्य चढ़ाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:20 बजे तक ही है़ इसके बाद संक्रांति का पुण्यकाल समाप्त हो जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement