मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के तहत मुंगेर संग्रहालय सभागार में मंगलवार को मुंगेर प्रमंडल में संचालित विकास योजनाओं की जिलेवार समीक्षा की. सात निश्चय के योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और इस मामले में जिलाधिकारियों को बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया.
Advertisement
लोक शिकायतों की निगरानी करें डीएम : सीएम
मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के तहत मुंगेर संग्रहालय सभागार में मंगलवार को मुंगेर प्रमंडल में संचालित विकास योजनाओं की जिलेवार समीक्षा की. सात निश्चय के योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और इस मामले में जिलाधिकारियों को बैंकों के […]
बैठक के दौरान सीएम को बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मुंगेर प्रमंडल में कुल 1839 आवेदन को स्वीकृत किया गया, लेकिन बैंकों द्वारा अबतक मात्र 677 छात्रों को ही ऋण उपलब्ध कराया गया है. इस संदर्भ में जिलाधिकारियों ने बताया कि बैंकों के असहयोग के कारण छात्रों को ऋण उपलब्ध नहीं हो पा रहा. मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जिलाधिकारियों को कहा कि बैंकों के साथ बैठक कर इसे सुलझाना चाहिए. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत मुंगेर प्रमंडल में भारी संख्या में मामले दर्ज होने पर भी चिंता जतायी. मुंगेर में इस अधिनियम
लोक शिकायतों का…
के तहत अबतक 31 लाख 5 हजार 304 मामले लाये गये हैं. इनमें 29 लाख 92 हजार 117 मामले निबटाये गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका अर्थ है निचले स्तर पर लोगों का काम सामान्य रूप से नहीं हो पा रहा है. इसके कारण विभिन्न स्तर पर लोगों को न्याय के लिए इस अधिनियम का सहारा लेना पड़ रहा. उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारियों को माइक्रोलेवल पर निगरानी करने का निर्देश दिया. साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी को इस मामले में मॉनीटरिंग करने को कहा.
लोक सेवा का अधिकार कानून के तहत बनने वाले जाति, आवासीय, आय, दाखिल खारिज जैसे मामलों के निष्पादन में विलंब के मामले को भी मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि वे इस मामले को देखें. साथ ही जिलाधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से इसका रिव्यू होना चाहिए, ताकि समय पर आरटीपीएस के माध्यम से लोगों को प्रमाण पत्र मिले.
मुंगेर विवि के लिए एक भवन व्यवस्थित करें : समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंगेर में शीघ्र ही विश्वविद्यालय का शुभारंभ करना है. इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एवं जिला पदाधिकारी को आदेश दिया कि वे आरडी एंड डीजे कॉलेज के एक भवन को व्यवस्थित करें, ताकि वहां विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों का संचालन हो सके. कुलपति सहित अन्य अधिकारियों के कक्ष की व्यवस्था शीघ्र करें. मुंगेर में अभियंत्रण महाविद्यालय की चर्चा के दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रधान सचिव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के भूमि पर इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया गया है. इस मामले में शीघ्र विभागीय स्तर पर काम किया जायेगा.
बैठक में ये रहे उपस्थित : बैठक में राज्य के योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्म, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय, विधान पार्षद संजय प्रसाद, मुंगेर के महापौर रूमा राज, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, राज्य के विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, मंत्रिमंडल समन्वय के प्रधान सचिव ब्रजेश मल्होत्रा, गृह सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल, भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े, डीआइजी विकास वैभव आदि उपस्थित थे.
शौचालय निर्माण कार्य में लायें तेजी : मुख्यमंत्री ने सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, हर घर बिजली व पक्की गली-नाली की भी समीक्षा की. आधिकारिक तौर पर बताया गया कि पक्की गली नाली योजना का कार्य अब पंचायतों में प्रारंभ हो चुका है. मुखिया द्वारा वार्ड समिति को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. मुख्यमंत्री ने शौचालय निर्माण के कार्य में और गति लाने का निर्देश दिया.
मुंगेर में लखीसराय जमुई, मुंगेर खगड़िया शेखपुरा व बेगूसराय की सीएम ने की समीक्षा
गर्म पानी के विभिन्न स्रोतों को चैनलाइज करें : मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि भीमबांध में पहाड़ों से निकलने वाले गर्म पानी के विभिन्न स्रोतों को चैनलाइज कर वहां एक बड़े तालाब का निर्माण करें. पुराने पौंड के स्ट्रक्चर का री-मॉडलिंग किया जाय. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थल पर जाकर योजना का कार्यान्वयन जल्द शुरू करें. पहाड़ से निकल रहे पानी का तापमान कम कर उसे स्नान करने के लायक बनायें और उसके जलनिकासी स्रोत को सिंचाई क्षेत्र में पानी उपलब्ध करायें. इसके लिए छह माह के अंदर पूरी कार्ययोजना पूर्ण करने का निर्देश दिया.
सीएम की समीक्षा बैठक का सांसद वीणा देवी ने किया बहिष्कार : सीएम की समीक्षा बैठक का लोजपा सांसद वीणा देवी ने बहिष्कार कर दिया. बैठक में ससमय पहुंचने के बाद भी अपना स्थान मंच के नीचे देख वे कक्ष से बाहर निकल गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement