23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिनतई के दो आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल, नहीं मिला मुख्य सरगना

मुंगेर : शहर के लालदरवाजा गाइड बांध पर छिनतई मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो अपराधितों को गिरफ्तार किया. जो गंगा घाट किनारे बसे गंगानगर गांव का रहने वाला है. जबकि लूटपाट का मुख्य आरोपित अब भी पुलिस पकड़ से दूर है.बताया जाता है कि छिनतई मामले में बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र […]

मुंगेर : शहर के लालदरवाजा गाइड बांध पर छिनतई मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो अपराधितों को गिरफ्तार किया. जो गंगा घाट किनारे बसे गंगानगर गांव का रहने वाला है. जबकि लूटपाट का मुख्य आरोपित अब भी पुलिस पकड़ से दूर है.बताया जाता है कि छिनतई मामले में बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी छबीला यादव ने कोतवाली थाना में 3/18 कांड संख्या दर्ज कराया. जिसमें उन्होंने कहा कि वह किसान है और मुंगेर में खेती-बारी करता है.

जिसके कारण इस पार आना-जाना लगा रहता है. अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर तीन हजार रुपये नकद एवं मोबाइल लूट लिया था. कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने इस मामले में गंगानगर निवासी सुबोध कुमार एवं राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान छबीला यादव ने की. जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया. लेकिन बांध पर लूटपाट करने वाले गिरोह के अन्य सदस्य अब भी फरार है. जबकि लूट के शिकार उत्पाद विभाग के एक सिपाही ने इसलिए प्राथमिकी तक दर्ज नहीं कराया.

क्योंकि वह ड‍्यूटी पर रहते हुए उस पार घर चला गया था. बताया जाता है कि उक्त सिपाही से 29 दिसबंर को अपराधियों ने लगभग 40 हजार रुपया लूट लिया था. साथ ही उस पर फायरिंग भी की थी. 31 दिसंबर को वह अपने मित्रों के साथ गाईड बांध पर अपराधियों को ढ़ूढ़ने पहुंचा तो एक अपराधी पर उसकी नजर गयी. जिसके बाद उनलोगों ने उसे पकड़ लिया. जो गंगा नगर का रहने वाला सुबोध कुमार था. जिसे पुलिस को उनलोगों ने सौंप दिया. जिससे लगातार पूछताछ के बाद पुलिस ने राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. लेकिन उत्पाद विभाग के सिपाही ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया. इधर पुलिस ने छबीला यादव के मामले में दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर मंगलवार की देर शाम जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें