Advertisement
पति कह रहा मेरी पत्नी की हुई हत्या, पुलिस कह रही बीमारी से हुई मौत
सुभाष ने कहा, मेरी बेटी को भी मार डालेगी उसकी सौतेली नानी हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर के छोटी मुढ़ेरी में हुई माला देवी की मौत पर विवाद गहरा गया है. एक तरफ मृतका के पति सुभाषचंद्र मंडल ने थाना में आवेदन देकर सौतेली सास एवं उसके दामाद पर जमीन के लिए हत्या करने का […]
सुभाष ने कहा, मेरी बेटी को भी मार डालेगी उसकी सौतेली नानी
हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर के छोटी मुढ़ेरी में हुई माला देवी की मौत पर विवाद गहरा गया है. एक तरफ मृतका के पति सुभाषचंद्र मंडल ने थाना में आवेदन देकर सौतेली सास एवं उसके दामाद पर जमीन के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं खड़गपुर थाना पुलिस का कहना है कि बीमारी से मामला की मौत हुई है. अब यह मामला जांच का विषय है.
वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी आइटीसी कर्मी सुभाषचंद्र मंडल ने कहा कि 2001 में उसकी शादी छोटी मुढ़ेरी निवासी स्व कमलेश्वरी सिंह की बेटी माला देवी से हुई. जिससे तीन साल की एक पुत्री भी है.
जिस समय वह गर्भवती थी उस समय वह मायके गयी जिसके बाद उसे वापस नहीं आने दिया गया. मेरी सौतेली सास मसोमात विमला देवी उसे आने नहीं दे रही थी. विदाई कराने गये तो सोतेली सास एवं उसका दामाद मेरे साथ मारपीट भी की. मेरी पत्नी के नाम ढाई बीघा जमीन को हड़पने के लिए मेरी सास तरह-तरह का षड्यंत्र रच रही है. 11 दिसंबर की शाम मुझे जानकारी मिली कि मेरी पत्नी की हत्या कर दी गयी है. विमला देवी उसका दामाद राजीव रंजन सिंह उर्फ टुनटुन, उसकी बेटी मंजू देवी ने मिलकर उसकी हत्या कर दिया और उसका शव को भी जला दिया. मुझे मेरी पत्नी के मौत तक की सूचना नहीं दी गयी.
जमीन लिखा कर दी हत्या
सुभाषचंद्र मंडल ने कहा कि उसके सौतेली मां की नजर मेरी पत्नीके नाम से जो ढाई बीघा जमीन पर थी. 8 दिसंबर को मेरी पत्नी से उस ढाई बीघा जमीन को मेरी सास ने अपनी दो बेटी मंजू एवं अंजू के नाम से करवा लिया. उसके बाद 9 दिसंबर को उसकी हत्या कर शव को जला दिया. अब मेरी सौतेली सास मेरी तीन वर्षीय बेटी की भी हत्या कर सकती है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश राय ने कहा कि अब तक थाने में माला देवी की हत्या से संबंधित आवेदन नहीं दिया है. लेकिन जब मामला संज्ञान में आया तो गांव जाकर पूछताछ किया गया. जहां ग्रामीणों से पता चला कि बीमारी से माला देवी की मौत हुई थी. पुलिस वैसे अपने स्तर से जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement