मुंगेर : ट्रैक्टर, सक्शन मशीन, कूड़ा दान सहित अन्य सामान की खरीद के मामले में नगर निगम द्वारा अनियमितता बरती गयी. नगर निगम द्वारा टेंडर आमंत्रण सूचना में ही अनियमितता बरती गयी और सामान की आपूर्ति कर ली गयी. निगम द्वारा 5 मार्च 2016 को हाइड्रोलिक ट्रेलर सहित ट्रैक्टर, फॉगिंग मशीन, सक्शन मशीन, कूड़ादान, हैंड ट्रॉली सहित अन्य सामान की आपूर्ति के लिए कोटेशन आमंत्रित की गयी थी. जबकि यह आमंत्रण सूचना ही सवालों के घेरे में था.
क्योंकि यह उल्लेख नहीं किया गया कि किस कंपनी का तथा कितने पावर हॉर्स का ट्रैक्टर चाहिए. फॉगिंग मशीन व अन्य समान किस कंपनी की होनी चाहिए. अलबत्ता उसी कोटेशन के आधार पर नगर निगम प्रबंधन ने 4 हाइड्रोलिक ट्रेलर लगे ट्रैक्टर व हैंड ट्रॉली की आपूर्ति भी प्राप्त कर ली है. ट्रैक्टर, ट्रॉली व अन्य सामान की खरीदारी के लिए जो कोटेशन आमंत्रित की गयी थी उसे मनमाने व गैर कानूनी ढंग से निगम प्रबंधन ने स्वीकृति प्रदान कर दी. इसमें न तो क्रय समिति के प्रशासनिक अधिकारियों की सहमति ली गयी और न ही निगम के क्रय समिति के सदस्यों से अनुमोदन लिया गया.