पहले बंदूक की नोंक पर किया अपहरण, फिर हत्या कर शव को जंगल में फेंका
Advertisement
नक्सलियों ने किसान को कुल्हाड़ी से काट डाला
पहले बंदूक की नोंक पर किया अपहरण, फिर हत्या कर शव को जंगल में फेंका हवेली खड़गपुर : खड़गपुर के नक्सल प्रभावित जटातरी गांव निवासी किसान राजेंद्र राय की हथियार बंद नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी. घटना जंगली क्षेत्र के तितपनिया चौकठ बहियार में हुई. जहां खेत में काम कर रहे किसान को […]
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर के नक्सल प्रभावित जटातरी गांव निवासी किसान राजेंद्र राय की हथियार बंद नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी. घटना जंगली क्षेत्र के तितपनिया चौकठ बहियार में हुई. जहां खेत में काम कर रहे किसान को माओवादियों ने बंदूक की नोंक पर पत्नी के सामने से उठा लिया और ले जाकर कुल्हाड़ी से काट डाला. घटनास्थल पर माओवादियों ने नक्सली परचे
नक्सलियों ने किसान…
भी छोड़े हैं. इस घटना से पूरे क्षेत्र में एक बार फिर नक्सली दहशत कायम हो गया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही.
पहाड़ से सटे जटातरी गांव निवासी राजेंद्र राय रविवार को जंगली क्षेत्र के तितपनिया चौकठ बहियार में खेत में काम कर रहे थे. उस समय उसकी पत्नी भी वहीं मौजूद थी. चार की संख्या में बंदूक, कुल्हाड़ी व तीर-धनुष लिए माओवादी पहुंचे और राजेंद्र को यह कहते हुए अपने साथ चलने को कहा, कि तुमसे कुछ पूछताछ करनी है. जब उसकी पत्नी छेदिया देवी भी उन लोगों के साथ जाने लगी, तो माओवादियों ने उसे रोक दिया. बाद में राजेंद्र की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी.
राजेंद्र राय की पत्नी छेदिया देवी ने बताया कि उसके पति सुबह में ही खेत पर काम करने गये थे और दोपहर में जब वह पति को खेत पर खाना देने पर पहुंची, तो वहां चार लोग हथियार लेकर पहुंचे और उसके पति को अपने साथ ले गये. उन्होंने बताया कि वह देर शाम तक खेत पर बैठ कर ही अपनी पति का इंतजार करने लगी. लेकिन वह वापस नहीं लौटे. रात में घर पहुंचने पर उसने इसकी जानकारी परिवार वाले व पड़ोसियों को दी. इधर सोमवार की सुबह जटातरी गांव के लोग जब राजेंद्र को खोजने जंगल पहुंचे, तो कुछ मजदूरों ने बताया कि तितपनिया जंगल में राजेंद्र का शव पड़ा हुआ है. उसकी माओवादियों ने गर्दन काट कर हत्या कर दी है. बाद में उसके शव को बरामद किया गया. जहां से पुलिस ने एक पर्चा भी बरामद किया है. पर्चे में क्या लिखा है इसका खुलासा नहीं किया जा रहा.
राजेंद्र राय की हत्या नक्सली वारदात है या नहीं, यह अनुसंधान का विषय है. वह पुलिस का मुखबिर नहीं था. घटनास्थल से एक पर्चा मिला है. इसलिए पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. मामला भूमि विवाद का भी हो सकता है.
आशीष भारती, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement