पारण परेड. जिम्मेदार सिपाही बन कर वर्दी की मर्यादा रखें कायम : आइजी
Advertisement
सिपाहियों ने ली उत्तरदायित्व की शपथ
पारण परेड. जिम्मेदार सिपाही बन कर वर्दी की मर्यादा रखें कायम : आइजी बेगूसराय, खगड़िया व लखीसराय जिला बल के सिपाहियों का प्रशिक्षण पूरा मुंगेर : भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुशील मान सिंह खोपड़े ने कहा कि पुलिस महकमे की इज्जत व आबरू उसकी वर्दी होती है. वर्दी की आड़ में अगर एक सिपाही […]
बेगूसराय, खगड़िया व लखीसराय जिला बल के सिपाहियों का प्रशिक्षण पूरा
मुंगेर : भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुशील मान सिंह खोपड़े ने कहा कि पुलिस महकमे की इज्जत व आबरू उसकी वर्दी होती है. वर्दी की आड़ में अगर एक सिपाही गलती करता है तो उसकी इज्जत पर बट्टा तो लगता ही है. बल्कि पूरे पुलिस महकमा का दामन दागदार होता है. इसलिए आप एक जिम्मेदार सिपाही बन कर वर्दी की मर्यादा को अक्षुण्ण बनाये रखें. वे बुधवार को मुंगेर पुलिस लाइन में आयोजित पारण परेड समारोह 2017 को संबोधित कर रहे थे.
पुलिस केंद्र मुंगेर में बेगूसराय, खगड़िया व लखीसराय जिला बल के प्रशिक्षु सिपाहियों के पारण परेड का आयोजन किया गया. पुलिस महानिरीक्षक सुशील मान सिंह खोपड़े ने खुली जीप पर सवार होकर परेड की सलामी ली. जीप पर उनके साथ मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती सवार थे. पारण परेड के बाद सिपाहियों को कर्तव्य और उत्तरदायित्व की शपथ दिलायी गयी. आइजी ने कहा कि मुंगेर में पिछले दिनों कई लॉ एंड आर्डर की समस्या आयी. बावजूद इसके आपका प्रशिक्षण प्रभावित नहीं हुआ,
जो आप लोगों के लिए अनुभव का काम करेंगी. आज से आप पूर्णरूप से सिपाही बन गये हैं. आप आज से सरकार का प्रतिनिधि बन गये. इसलिए अपने-अपने जिलों में योगदान कर एक जिम्मेदार सिपाही के रूप में काम करें. आपके पास जनता सुरक्षा मांगने आयेगी, आप जनता की अपेक्षा पर खड़ा उतरने का काम करें. लखीसराय एसपी अरविंद ठाकुर ने कहा कि हम भीड़ से अलग है. आप पर हजारों की निगाहें रहती हैं. ईमानदारी से काम करेंगे, तो सीनियर से आंख में आंख मिला कर बात कर पायेंगे. आज से आपकी जिम्मेदारी बढ़ गयी है.
एसपी आशीष भारती ने कहा कि आपलोगों को यहां इंडोर और आउट डोर दोनों तरह की ट्रेनिंग दी गयी है. पुलिस मित्र बन कर आपने रात में पैदल गश्ती भी किया. जिस तरह आप ट्रैनिंग के दौरान अपने कर्तव्य का पालन किया. आशा है कि आप आगे भी इसी तरह अपने कर्तव्य के प्रति वफादार रहेंगे और वर्दी पर आंच नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि कुछ होते हैं जो सिस्टम का हिस्सा बनते ही अपने कर्तव्य को भूल जाते है. लेकिन मुझे विश्वास है कि आप अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह ईमानदारी बरतेंगे.
परेड में प्लाटून नंबर 1 प्रथम, प्लाटून नंबर 3 द्वितीय एवं प्लाटून नंबर 6 तृतीय स्थान पर रहे. जबकि बेगूसराय के सिपाही नंबर 852 रवि रंजन कुमार 785 नवंबर के साथ प्रथम, सिपाही नंबर 850 अभिषेक कुमार 753 अंक के साथ द्वितीय एवं खगड़िया जिला के सिपाही नंबर 578 अंकित कुमार पांडे 746 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे.
जिन्हे आइजी ने शिल्ड देकर सम्मानित किया. मौके पर डीडीसी रामेश्वर पांडे, मेयर रूमा राज, रेल एसपी, एएसपी हरि शंकर प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार, डीएसपी लाइन वीरेंद्र कुमार, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार सहित न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement