टेटियाबंबर : जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा है कि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण स्तर पर सामान्य एवं तकनीकी शिक्षा का अनुपात काफी कम है. खासकर महिलाओं में रोजगारोन्मुखी शिक्षण-प्रशिक्षण संभव नहीं हो पाया है. समग्र विकास के लिए महिलाओं एवं युवा छात्राओं को तकनीकी एवं प्रोफेशनल शिक्षा उपलब्ध कराने की जरूरत है और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के विकास के लिए प्रशिक्षण केंद्र के स्थापना की आवश्यकता है. वे शुक्रवार को टेटियाबंबर प्रखंड स्थित गौरवडीह गांव में डॉ जाकिर हुसैन संस्था द्वारा स्थापित सुशीला सिंह महिला पॉलिटेक्निक उषा सिलाई स्कूल का उद्घाटन करते हुए कही.
Advertisement
शहर के मुकाबले गांव में तकनीकी शिक्षा कम
टेटियाबंबर : जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा है कि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण स्तर पर सामान्य एवं तकनीकी शिक्षा का अनुपात काफी कम है. खासकर महिलाओं में रोजगारोन्मुखी शिक्षण-प्रशिक्षण संभव नहीं हो पाया है. समग्र विकास के लिए महिलाओं एवं युवा छात्राओं को तकनीकी एवं प्रोफेशनल शिक्षा उपलब्ध कराने की जरूरत है और […]
उन्होंने कहा कि सरकार महिला आइटीआइ तथा कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कंप्यूटर, फैशन डिजाइन, होटल मैनेजमेंट, इंब्रायडरी, खान-पान, मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फुड प्रोसेसिंग तथ अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शैक्षणिक संस्थनों, स्वयंसेवी एवं महिला संगठनों द्वारा सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में महिला प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने की आवश्यकता है. ताकि युवा छात्राओं व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जा सके. समाज के अतिपिछड़े महिलाओं को प्राथमिकता के साथ विकास की मुख्यधारा में लाने का आह्वान किया गया.
संस्थान के महानिदेशक प्रो. उत्तम कुमार सिंह ने घोषणा किया कि भागलपुर, सुल्तानगंज, बांका, कटोरिया, हवेली खड़गपुर, धरहरा एवं जमुई में महिलाओं के लिए वोकेशनल केंद्र की स्थापना की जायेगी. मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने समग्र विकास की दिशा में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी उद्यमिता के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सकेंगी. महिलाओं के लिए बाल स्वास्थ्य सेवा, शिक्षण प्रशिक्षण, कंप्यूटर (आइटी), जैविक कृषि, मेडिसीन सहित अन्य प्रशिक्षण को आवश्यक बताया. मौके पर बिहार-झारखंड की संयोजिका संगीता जायसवाल, निदेशक डॉ निशिकांत राय, रीतेश कुमार, शिवजी सिंह, अश्विन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement