धरहरा (मुंगेर) : प्रखंड के बंगलवा बाजार के चांदनी चौक में सोमवार की रात नक्सलियों ने लाल रंग से हस्तलिखित दर्जनों पर्चा चिपकाया. मंगलवार की सुबह जब लोगों ने पर्चा सटा देखा तो वे दहशत में आ गये. सूचना मिलते ही लड़ैयाटांड पुलिस पहुंची और नक्स्ली पर्चे को अपने कब्जे में ले लिया. इधर ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि ये शरारती तत्वों का करतूत है.
Advertisement
बंगलवा बाजार में नक्सलियों ने चिपकाया पर्चा, दहशत
धरहरा (मुंगेर) : प्रखंड के बंगलवा बाजार के चांदनी चौक में सोमवार की रात नक्सलियों ने लाल रंग से हस्तलिखित दर्जनों पर्चा चिपकाया. मंगलवार की सुबह जब लोगों ने पर्चा सटा देखा तो वे दहशत में आ गये. सूचना मिलते ही लड़ैयाटांड पुलिस पहुंची और नक्स्ली पर्चे को अपने कब्जे में ले लिया. इधर ग्रामीण […]
चांदनी चौक पर साटे गये एवं फेंके गये पर्चा के माध्यम से नक्सलियों ने फरमान जारी करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदू की इज्जत लूटना बंद करो, महादलित पर अत्याचार करना बंद करो, जमीन की दलाली करने वाले होश में आओ. नक्सलियों ने पर्चा के माध्यम से महादलित पर अत्याचार करने वाले बंगलवा निवासी औरंगजेब, फरीद, शमशेर आलम, मुकतार आलम सहित अन्य लोगों की जन अदालत लगाकर मौत का फरमान जारी किया है.
साथ ही पर्चा पर माओवादियों ने लिखा कि झूठे केस में फंसाना गरीबों को बंद करो और मुकदमा वापस लो, इज्जत लूटना बंद करो नहीं तो गरीबों का आंसू बहेगा तो अमीरों का खून बहेगा. यह सड़कों पर लिखा हुआ था. नक्सलियों ने लड़ैयाटांड पुलिस को चेतावनी देते हुए पर्चा में लिखा था कि पुलिस-प्रशासन होश में आओ, घूस लेना बंद करो. नक्सलियों ने 1982 में बंगलवा निवासी रामेश्वर साव की करैली में दौड़ा-दौड़ा कर हत्या का जिक्र भी पर्चा में किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement