Advertisement
जरूरत पड़ी, तो बुलाये जायेंगे प्राइवेट डॉक्टर
अच्छी खबर हर हाल में सदर अस्पताल में ही करना होगा सीजेरियन प्रसाव नहीं होगा गरीबों का आर्थिक शोषण मुंगेर : सदर अस्पताल में जब भी कोई सिजेरियन प्रसव का मामला आता है, तो उसे टालमटोल कर निजी नर्सिंग होम का रास्ता दिखा दिया जाता है, पर अब ऐसा नहीं होगा, अब हर हाल में […]
अच्छी खबर
हर हाल में सदर अस्पताल में ही करना होगा सीजेरियन प्रसाव
नहीं होगा गरीबों का आर्थिक शोषण
मुंगेर : सदर अस्पताल में जब भी कोई सिजेरियन प्रसव का मामला आता है, तो उसे टालमटोल कर निजी नर्सिंग होम का रास्ता दिखा दिया जाता है, पर अब ऐसा नहीं होगा, अब हर हाल में प्रसव के लिए पहुंची गर्भवती महिलाओं का सदर अस्पताल में ही सामान्य व सिजेरियन प्रसव कराया जायेगा़
इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर प्राइवेट चिकित्सकों को भी सरकारी खर्च पर बुलाया जा सकेगा़ स्वास्थ्य विभाग की इस नयी व्यवस्था से अब गर्भवती महिलाओं को निजी नर्सिंग होम के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे़ साथ ही सिजेरियन के नाम पर रोगियों के परिजनों का आर्थिक दोहन रुकेगा.
जरूरत पड़ने पर आयेंगे निजी चिकित्सक: राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ फूलेश्वर झा द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को भेजे गये निर्देश में कहा गया है कि मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिले के सरकारी अस्पतालों में सी-सेक्शन की सुविधा देना वांछनीय है़
जहां प्रथम रेफरल इकाई पर विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं हैं तथा वहां सिजेरियन सेक्शन प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निजी विशेषज्ञ चिकित्सक को ऑन-कॉल बुलाया जा सकता है़ इसके लिए प्रति सिजेरियन प्रसव का 10 हजार रुपये सरकारी स्तर पर भुगतान किया जायेगा़ इसमें चिकित्सक को 5000 रुपये, एनेस्थेटिक को 2000 रुपये तथा शिशु रोग विशेषज्ञ व एटेंडेंट को 1500-1500 रुपये भुगतान किये जायेंगे़
पूर्व में कई बार ऐसा मामला पाया गया है कि जब किसी गर्भवती महिला के सिजेरियन प्रसव की बात आयी तो उसे निजी नर्सिंग होम के रास्ते दिखा दिया गया, पर अब ऐसा नहीं होगा़ अस्पताल की महिला सर्जन चिकित्सक जब तक ड्यूटी पर मौजूद रहेंगी, तब तक उसे ही हर हाल में सामान्य के साथ-साथ सिजेरियन प्रसव भी कराना होगा़
वे यदि छुट्टी, बीमार या जिला से बाहर होंगी, तभी निजी चिकित्सकों की टीम को सिजेरियन के लिए अस्पताल बुलाया जा सकेगा़ ऐसे में अब गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन प्रसव के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और न ही इसके लिए कोई अतिरिक्त खर्च का बोझ ही उठाना पड़ेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement